Monday 17 September 2018

सृजन को 'उपहार' में दिया गया था ट्रायसेम भवन

सृजन को 'उपहार' में दिया गया था ट्रायसेम भवनसबौर स्थित सृजन महिला सहयोग विकास समिति को 'उपहार' में ट्रायसेम भवन बनाकर दिया गया था। सरकारी राशि से निर्मित ट्रायसेम (ट्रेनिंग फॉर रूरल यूथ सेल्फ इम्पलायमेंट) भवन का कोई किराया नहीं लिया जाता था। जिस समय ट्रायसेम भवन को सृजन संस्था को दिया गया, संस्था की ओर से किराया के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं किया गया था।
सृजन संस्था को ट्रायसेम भवन करीब 1995-96 में दिया गया था, जबकि इस जमीन की बंदोबस्ती 2003 में पूर्व डीएम डॉ. केपी रमैया के कार्यकाल में तत्कालीन सीओ ने की थी। इसका अर्थ यह हुआ कि सृजन संस्था को पहले ट्रायसेम भवन दिया गया, फिर इस जमीन की बंदोबस्ती की गई।

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home