Thursday 12 April 2018

असुविधा के लिए क्षमा करें



हम अपने ऐप को अपग्रेड कर रहे हैं

हम आपको सूचित करेंगे कि जब अपग्रेडेशन पूरा हो
धन्यवाद

Saturday 7 April 2018

कॉमनवेल्थ गेम्स: अंतिम 7 सेकेंड में पलटी बाजी, भारत और पाकिस्तान का हॉकी मैच हुआ ड्रॉ

कॉमनवेल्थ गेम्स: अंतिम 7 सेकेंड में पलटी बाजी, भारत और पाकिस्तान का हॉकी मैच हुआ ड्रॉगोल्ड कोस्ट : जब सारा रोमांच आखिरी सात सेकेंड पर टिक गया था तब भारतीय हॉकी टीम अंतिम क्षणों में गोल खाने की अपनी पुरानी समस्या से निजात पाने में नाकाम रही और उसे कॉमनवेल्थ गेम्स के अपने शुरूआती मैच में शनिवार को यहां चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से 2-2 से ड्रा खेलना पड़ा.

भारत की तरफ से दिलप्रीत सिंह(13 वें मिनट) और हरमनप्रीत सिंह(19 वें मिनट) ने जबकि पाकिस्तान के लिये मोहम्मद इरफान जूनियर(38 वें मिनट) और मुबाशर अली(59 वें मिनट) ने गोल किये. इसे प्रारंभिक चरण का सबसे रोमांचक मुकाबला माना जा रहा था और इसलिए काफी संख्या में दर्शक पहुंचे थे. दोनों देशों के काफी दर्शक स्टेडियम में मौजूद थे लेकिन आस्ट्रेलियाई दर्शकों ने इसमें जोश भरा जो भारत- पाकिस्तान मैच के रोमांच को देखने के लिये यहां पहुंचे थे. इसके अलावा ढोल की थाप ने भी दर्शकों का उत्साह बनाये रखा.

मैदान पर भारतने दबदबा बनाया हालांकि कुछ अवसरों पर उसका प्रदर्शन लचर रहा. फारवर्ड दिलप्रीत सिंह ने पहले क्वार्टर में गोल करके पिछली बार के उप विजेता भारत को शुरूआती बढ़त दिलायी. दूसरे क्वार्टर में हरमनप्रीत सिंह ने दूसरे पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. पाकिस्तान ने भी दो पेनल्टी कार्नर हासिल किये लेकिन अनुभवी पी श्रीजेश बेहतरीन बचाव करके भारत को संकट में नहीं पड़ने दिया.

भारत ने तीसरे क्वार्टर के शुरू में पेनल्टी कार्नर हासिल किया लेकिन पाकिस्तानी गोलकीपर इमरान बट ने रूपिंदर पाल सिंह के प्रयास को आसानी से डिफलेक्ट कर दिया। पाकिस्तानी टीम प्रतिस्पर्धी नजर नहीं आ रही थी लेकिन मोहम्मद इरफान जूनियर ने तीसरे क्वार्टर में मैदानी गोल करके उनमें जोश भरा. पहले यह गोल मोहम्मद अर्सलान कादिर के नाम पर दर्ज हुआ था लेकिन रीप्ले से पता चला कि आखिर में गेंद इरफान जूनियर की स्टिक को चूमकर गोल के अंदर गयी थी.

Labels:

Friday 6 April 2018

शादी की तैयारी में जुटे तेज प्रताप, सगाई से पहले पिता लालू से आशीर्वाद लेने दिल्ली रवाना

Image result for tejprtapपटना : बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार के मुखिया लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अब अपनी शादी की तैयारियों में जुट गये हैं. तेज प्रताप यादव आज पिता लालू यादव आशीर्वाद लेने के लिए दिल्ली रवाना हो गये. पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में तेज प्रताप यादव ने कहा कि वह दिल्ली आशीर्वाद लेने के लिए जा रहे हैं.  तेज प्रताप ने कहा कि माता पिता ने शादी तय की है. खुश हूं. पिता का आशीर्वाद लेने दिल्ली जा रहा हूँ. नीतीश चाचा, मोदी जी सबको आमंत्रित करूंगा. तेज प्रताप के इस बयान के बाद अब शादी की अटकलों और पुष्टि को लेकर विराम लग गया है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और राजद सुप्रीमो लालू यादव के पुत्र तेज प्रताप यादव इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं. मीडिया में चल रही शादी की खबरों के मुताबिक तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या की सगाई पटना के होटल मौर्या में 18 अप्रैल को होगी. शादी के लिए पटना के वेटेनरी कॉलेज ग्राउंड को चुना गया है. टीवी और पोर्टल पर चल रही खबरें बता रही हैं कि शादी 12 मई को होगी.

शादी के बाकी रश्म मेहंदी, संगीत, हल्दी आदि राबड़ी के 10 सर्कुलर रोड आवास से कराये जाने की बात कही जा रही है. वहीं इस शादी में आने वाले मेहमानों की लिस्ट भी बन गयी है. इस शादी में पांच हजार लोगों के आने की संभावना जतायी जा रही है. शादी में प्रधानमंत्री, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, सुशील कुमार मोदी, कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे. तेज प्रताप गत दो दिनों से अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बने हुए है. दरअसल, तेज प्रताप को उनकी मनपसंद दुल्हनियां मिल गयी है और वे जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले है. बताया जाता है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने अपने बेटे की शादी अपने ही दल के विधायक एवं पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बिटिया ऐश्वर्या राय के साथ किये जाने को लेकर हामी भर दी है. राजद विधायक एवं पूर्व मंत्री चंद्रिका राय ने मीडिया से बातचीत में इसकी पुष्टि भी की है.

चंद्रिका राय बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय के बेटे और परसा विधानसभा क्षेत्र से राजद के विधायक हैं. दरोगा राय बिहार के दसवें मुख्यमंत्री थे. वे 16 फरवरी 1970 से लेकर 22 दिसंबर 1970 तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे. चंद्रिका राय के तीन बच्चे हैं, जिसमें दो बेटियां और एक बेटा है. उनका परिवार दिल्ली में रहता है. तेज प्रताप की शादी चंद्रिका राय की बड़ी बेटी ऐश्वर्या के साथ होगी. जानकारी के मुताबिक ऐश्वर्या की स्कूली शिक्षा पटना में हुई, जबकि उच्च शिक्षा दिल्ली में हुई. उन्होंने दिल्ली से परास्नातक किया है. तेज प्रताप की शादी तय होने की खबर जैसे ही मीडिया में वायरल होने के साथ ही राजद समर्थकों में भी शादी को लेकर उत्सुकता बढ़ गयी. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इसको लेकर पोस्ट किया और अपने कमेंट भी शेयर किये हैं.

इससे पहले तेज प्रताप की शादी को लेकर राजद विधायक और प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि शादी होगी तो सभी को सूचना मिल जायेगी. शादी तो होना ही है, रिश्ता चाहे जहां से भी आया हो. तेज प्रताप की शादी की आधिकारिक पुष्टि तो परिवार की तरफ से ही की जायेगी. उन्होंने कहा, मैं लालू परिवार का करीबी हूं, मगर शादी ब्याह का मामला है, इसलिए आधिकारिक पुष्टि घर से ही होगी. गौर हो कि कुछ समय पहले ही तेज प्रताप यादव ने अपनी शादी के बारे में कहा था कि डिप्टी सीएम सुशील मोदी ही उनके लिए लड़की ढूंढ़ कर लायेंगे. घरवालों को लड़की पसंद आने पर वे शादी कर लेंगे. जिसके जवाब में सुशील मोदी ने ट्वीट करके लिखा था कि वह तेज प्रताप यादव के लिए दुल्हनिया ढूंढ़ देंगे, लेकिन तेज प्रताप को ये तीन शर्तें माननी होंगी. पहली शर्त यह कि वह अपनी शादी में दहेज नहीं लेंगे, दूसरी शर्त यह कि वह अंगदान करने का संकल्प लें और तीसरी शर्त यह कि वह भविष्य में किसी के भी विवाह में तोड़फोड़ करने की धमकी नहीं देंगे.

Labels:

शादी की तैयारी में जुटे तेज प्रताप, सगाई से पहले पिता लालू से आशीर्वाद लेने दिल्ली रवाना

Image result for tejprtapपटना : बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार के मुखिया लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अब अपनी शादी की तैयारियों में जुट गये हैं. तेज प्रताप यादव आज पिता लालू यादव आशीर्वाद लेने के लिए दिल्ली रवाना हो गये. पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में तेज प्रताप यादव ने कहा कि वह दिल्ली आशीर्वाद लेने के लिए जा रहे हैं.  तेज प्रताप ने कहा कि माता पिता ने शादी तय की है. खुश हूं. पिता का आशीर्वाद लेने दिल्ली जा रहा हूँ. नीतीश चाचा, मोदी जी सबको आमंत्रित करूंगा. तेज प्रताप के इस बयान के बाद अब शादी की अटकलों और पुष्टि को लेकर विराम लग गया है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और राजद सुप्रीमो लालू यादव के पुत्र तेज प्रताप यादव इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं. मीडिया में चल रही शादी की खबरों के मुताबिक तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या की सगाई पटना के होटल मौर्या में 18 अप्रैल को होगी. शादी के लिए पटना के वेटेनरी कॉलेज ग्राउंड को चुना गया है. टीवी और पोर्टल पर चल रही खबरें बता रही हैं कि शादी 12 मई को होगी.

शादी के बाकी रश्म मेहंदी, संगीत, हल्दी आदि राबड़ी के 10 सर्कुलर रोड आवास से कराये जाने की बात कही जा रही है. वहीं इस शादी में आने वाले मेहमानों की लिस्ट भी बन गयी है. इस शादी में पांच हजार लोगों के आने की संभावना जतायी जा रही है. शादी में प्रधानमंत्री, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, सुशील कुमार मोदी, कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे. तेज प्रताप गत दो दिनों से अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बने हुए है. दरअसल, तेज प्रताप को उनकी मनपसंद दुल्हनियां मिल गयी है और वे जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले है. बताया जाता है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने अपने बेटे की शादी अपने ही दल के विधायक एवं पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बिटिया ऐश्वर्या राय के साथ किये जाने को लेकर हामी भर दी है. राजद विधायक एवं पूर्व मंत्री चंद्रिका राय ने मीडिया से बातचीत में इसकी पुष्टि भी की है.

चंद्रिका राय बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय के बेटे और परसा विधानसभा क्षेत्र से राजद के विधायक हैं. दरोगा राय बिहार के दसवें मुख्यमंत्री थे. वे 16 फरवरी 1970 से लेकर 22 दिसंबर 1970 तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे. चंद्रिका राय के तीन बच्चे हैं, जिसमें दो बेटियां और एक बेटा है. उनका परिवार दिल्ली में रहता है. तेज प्रताप की शादी चंद्रिका राय की बड़ी बेटी ऐश्वर्या के साथ होगी. जानकारी के मुताबिक ऐश्वर्या की स्कूली शिक्षा पटना में हुई, जबकि उच्च शिक्षा दिल्ली में हुई. उन्होंने दिल्ली से परास्नातक किया है. तेज प्रताप की शादी तय होने की खबर जैसे ही मीडिया में वायरल होने के साथ ही राजद समर्थकों में भी शादी को लेकर उत्सुकता बढ़ गयी. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इसको लेकर पोस्ट किया और अपने कमेंट भी शेयर किये हैं.

इससे पहले तेज प्रताप की शादी को लेकर राजद विधायक और प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि शादी होगी तो सभी को सूचना मिल जायेगी. शादी तो होना ही है, रिश्ता चाहे जहां से भी आया हो. तेज प्रताप की शादी की आधिकारिक पुष्टि तो परिवार की तरफ से ही की जायेगी. उन्होंने कहा, मैं लालू परिवार का करीबी हूं, मगर शादी ब्याह का मामला है, इसलिए आधिकारिक पुष्टि घर से ही होगी. गौर हो कि कुछ समय पहले ही तेज प्रताप यादव ने अपनी शादी के बारे में कहा था कि डिप्टी सीएम सुशील मोदी ही उनके लिए लड़की ढूंढ़ कर लायेंगे. घरवालों को लड़की पसंद आने पर वे शादी कर लेंगे. जिसके जवाब में सुशील मोदी ने ट्वीट करके लिखा था कि वह तेज प्रताप यादव के लिए दुल्हनिया ढूंढ़ देंगे, लेकिन तेज प्रताप को ये तीन शर्तें माननी होंगी. पहली शर्त यह कि वह अपनी शादी में दहेज नहीं लेंगे, दूसरी शर्त यह कि वह अंगदान करने का संकल्प लें और तीसरी शर्त यह कि वह भविष्य में किसी के भी विवाह में तोड़फोड़ करने की धमकी नहीं देंगे.

Labels:

शादी की तैयारी में जुटे तेज प्रताप, सगाई से पहले पिता लालू से आशीर्वाद लेने दिल्ली रवाना

Image result for tejprtapपटना : बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार के मुखिया लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अब अपनी शादी की तैयारियों में जुट गये हैं. तेज प्रताप यादव आज पिता लालू यादव आशीर्वाद लेने के लिए दिल्ली रवाना हो गये. पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में तेज प्रताप यादव ने कहा कि वह दिल्ली आशीर्वाद लेने के लिए जा रहे हैं.  तेज प्रताप ने कहा कि माता पिता ने शादी तय की है. खुश हूं. पिता का आशीर्वाद लेने दिल्ली जा रहा हूँ. नीतीश चाचा, मोदी जी सबको आमंत्रित करूंगा. तेज प्रताप के इस बयान के बाद अब शादी की अटकलों और पुष्टि को लेकर विराम लग गया है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और राजद सुप्रीमो लालू यादव के पुत्र तेज प्रताप यादव इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं. मीडिया में चल रही शादी की खबरों के मुताबिक तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या की सगाई पटना के होटल मौर्या में 18 अप्रैल को होगी. शादी के लिए पटना के वेटेनरी कॉलेज ग्राउंड को चुना गया है. टीवी और पोर्टल पर चल रही खबरें बता रही हैं कि शादी 12 मई को होगी.

शादी के बाकी रश्म मेहंदी, संगीत, हल्दी आदि राबड़ी के 10 सर्कुलर रोड आवास से कराये जाने की बात कही जा रही है. वहीं इस शादी में आने वाले मेहमानों की लिस्ट भी बन गयी है. इस शादी में पांच हजार लोगों के आने की संभावना जतायी जा रही है. शादी में प्रधानमंत्री, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, सुशील कुमार मोदी, कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे. तेज प्रताप गत दो दिनों से अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बने हुए है. दरअसल, तेज प्रताप को उनकी मनपसंद दुल्हनियां मिल गयी है और वे जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले है. बताया जाता है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने अपने बेटे की शादी अपने ही दल के विधायक एवं पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बिटिया ऐश्वर्या राय के साथ किये जाने को लेकर हामी भर दी है. राजद विधायक एवं पूर्व मंत्री चंद्रिका राय ने मीडिया से बातचीत में इसकी पुष्टि भी की है.

चंद्रिका राय बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय के बेटे और परसा विधानसभा क्षेत्र से राजद के विधायक हैं. दरोगा राय बिहार के दसवें मुख्यमंत्री थे. वे 16 फरवरी 1970 से लेकर 22 दिसंबर 1970 तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे. चंद्रिका राय के तीन बच्चे हैं, जिसमें दो बेटियां और एक बेटा है. उनका परिवार दिल्ली में रहता है. तेज प्रताप की शादी चंद्रिका राय की बड़ी बेटी ऐश्वर्या के साथ होगी. जानकारी के मुताबिक ऐश्वर्या की स्कूली शिक्षा पटना में हुई, जबकि उच्च शिक्षा दिल्ली में हुई. उन्होंने दिल्ली से परास्नातक किया है. तेज प्रताप की शादी तय होने की खबर जैसे ही मीडिया में वायरल होने के साथ ही राजद समर्थकों में भी शादी को लेकर उत्सुकता बढ़ गयी. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इसको लेकर पोस्ट किया और अपने कमेंट भी शेयर किये हैं.

इससे पहले तेज प्रताप की शादी को लेकर राजद विधायक और प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि शादी होगी तो सभी को सूचना मिल जायेगी. शादी तो होना ही है, रिश्ता चाहे जहां से भी आया हो. तेज प्रताप की शादी की आधिकारिक पुष्टि तो परिवार की तरफ से ही की जायेगी. उन्होंने कहा, मैं लालू परिवार का करीबी हूं, मगर शादी ब्याह का मामला है, इसलिए आधिकारिक पुष्टि घर से ही होगी. गौर हो कि कुछ समय पहले ही तेज प्रताप यादव ने अपनी शादी के बारे में कहा था कि डिप्टी सीएम सुशील मोदी ही उनके लिए लड़की ढूंढ़ कर लायेंगे. घरवालों को लड़की पसंद आने पर वे शादी कर लेंगे. जिसके जवाब में सुशील मोदी ने ट्वीट करके लिखा था कि वह तेज प्रताप यादव के लिए दुल्हनिया ढूंढ़ देंगे, लेकिन तेज प्रताप को ये तीन शर्तें माननी होंगी. पहली शर्त यह कि वह अपनी शादी में दहेज नहीं लेंगे, दूसरी शर्त यह कि वह अंगदान करने का संकल्प लें और तीसरी शर्त यह कि वह भविष्य में किसी के भी विवाह में तोड़फोड़ करने की धमकी नहीं देंगे.

Labels:

नाबालिग ने अपने ही पिता और भाई पर लगाया रेप का आरोप, पुलिस ने उठाया यह कदम

Image result for rapeकिशनगंज : बिहार के किशनगंज जिले से एक सनसनीखेज घटना की सूचना मिल रही है. जानकारी के मुताबिक जिले के नगर थाना इलाके में रहने वाली एक नाबालिग ने अपने ही भाई और पिता पर रेप का मामला दर्ज कराया है. उधर, पुलिस ने मामला दर्ज होते ही नाबालिग के भाई और पिता को गिरफ्तार कर लिया है. घटना को लेकर स्थानीय बाजार में तरह-तरह की चर्चा है. 

पुलिस ने मीडिया को बताया है कि जिले के नवाबगंज की रहने वाली नाबालिग लड़की का आरोप है कि उसके पिता और उसके भाई ने पहले उसे बुरी तरह पिटा और उसके बाद उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. लड़की ने पुलिस को बताया कि जब उसने शोर मचाया, तब स्थानीय लोगों ने उसे बचाया. जिले के एसपी ने बताया कि स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद और पीड़िता के बयान के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. 

Labels:

किशनगंज,पौआखाली- जिला पदाधिकारी ने किया पौआखाली पंचायत के मीरभिट्ठा गाँव का दौरा, गलगलिया- फारबिसगंज रेलवे रूट के लिए जमीन मामले को लेकर डीएम का दौरा।

Image may contain: 14 people, people standing

Labels:

बिहार : सासाराम में सीएम नीतीश ने किया सोलर कुकर से खाना बनाने की योजना का शुभारंभ

बिहार : सासाराम में सीएम नीतीश ने किया सोलर कुकर से खाना बनाने की योजना का शुभारंभरोहतास : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रोहतास जिले के दौरे पर हैं. कैमूर पहाड़ी के रेहल गांव में पहुंचकर सीएम ने शुक्रवार को वहां कई विकास योजनाओं का शुभारंभ और उद्घाटन किया. उसके बाद वहां वनवासियों के बीच चौपाल लगायी. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें प्रकृति से प्रेम है.उन्होंने कहा कि प्रकृति से ही सबकुछ है और उन्हें जब भी वक्त मिलता है, वह इन जगहों पर समय बिताना पसंद करते हैं. कहा जाता है कि मुख्यमंत्री ने अपने प्रवास के लिए जिस गांव का चयन किया था, उसे कभी रेड कॉरिडोर के रूप में जाना जाता था, लेकिन अब वहां विकास की रोशनी पहुंच रही है.

गांव में पहुंचकर मुख्यमंत्री ने प्राथमिक विद्यालय में बनने वाले मिड डे मिल के खाने को सोलर ऊर्जा से बनाने की योजना का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि अब कैमूर पहाड़ी इलाके में बसे हुए गांव बिजली की रोशनी से रौशन होंगे. उन्हें अब दिये और ढिबरी की जरूरत नहीं पड़ेगी. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने बिजली पहुंचने के बीच आने वाली सभी दिक्कतों को दूर कर लिया गया है. सीएम ने वहां के स्थानीय निवासियों की मांग पर कहा कि ऑल वेदर रोड का निर्माण भी बहुत जल्द किया जायेगा. सड़कों को पूरी तरह दुरुस्त किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पहाड़ पर बसे लगभग एक दर्जन गांव और सैकड़ों टोलों में रहने वाली जनसंख्या को इसका लाभ मिलेगा.

मुख्यमंत्री ने शिक्षा और स्वास्थ्य पर जोर देते हुए कहा कि इलाके में शिक्षा व्यवस्था के बेहतरी पर जोर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि पर्यावरण सचिव से वनवासियों के वन उत्पाद और जीविकोपार्जन के लिए उनके द्वारा बेची जाने वाली सामग्री को बाजार तक पहुंचाने में मदद की जायेगी. मुख्यमंत्री ने वनवासियों के महिलाओं द्वारा स्वयं सहायता समूह को गठन करने पर बल दिया. मुख्यमंत्री के साथ राजधानी पटना से पदाधिकारियों का अमला भी साथ गया था. जिसमें डीजीपी, मुख्य सचिव के साथ ऊर्जा मंत्री भी शामिल थे. बताया जा रहा है कि रेहल वहीं गांव है, जहां 16 वर्ष पूर्व नक्सलियों ने तत्कालीन डीएफओ संजय सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

अब इस गांव में विकास की धारा बह रही है. गांव में गोमूत्र से दवाएं बनाने की मशीन लगायी गयी है. ग्रामीणों के रोजगार के लिए नये रोजगार का सृजन हो रहा है. घरों की परिस्थिति बदली है. सात निश्चय के जरिये गांव में विकास हुआ है. मुख्यमंत्री गुरुवार रात को ही पहुंच गये थे. सीएम की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. हजारों की संख्या में सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया है. पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. 
via parbht khbr

Labels:

रूहीधासा मैदान दुल्हन की तरह सज धज कर तैयार हो चुका है

NCPUL शिक्षा विभाग, भारत सरकार के सौजन्य से एवं ह्यूमन चेन तथा तौहीद एजुकेशनल ट्रस्ट के तत्वाधान में #NATIONAL_BOOK_FAIR_2018 का उद्घाटन कल किशनगंज के ऐतिहासिक रुहीधासा मैदान में होगा जिसमें देश भर से गणमान्यों के अलावा बड़ी तादाद में शिक्षा प्रेमी हिस्सा लेंगे | कल से 14 अप्रील तक होने जा रहे इस मेला में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा कई शैक्षणिक कार्यक्रम भी होंगे |

Labels:

दिघलबैंक- खुले में शौच से मुक्ति के लिए अरुणाचल प्रदेश से आई टीम की अगुआई प्रखंड विकास पदाधिकारी के पर्यवेक्षण में ग्राम पंचायत दिघलबैकं के मनरेगा भवन मे बैठक करते हुए जिसमें वार्ड स्तरीय कर्मी टोला सेवक जिवीका दीदी एवं पंचायत के मुखिया उपस्थित रहे।

Image may contain: 14 peopleदिघलबैंक- खुले में शौच से मुक्ति के लिए अरुणाचल प्रदेश से आई टीम की अगुआई प्रखंड विकास पदाधिकारी के पर्यवेक्षण में ग्राम पंचायत दिघलबैकं के मनरेगा भवन मे बैठक करते हुए जिसमें वार्ड स्तरीय कर्मी टोला सेवक जिवीका दीदी एवं पंचायत के मुखिया उपस्थित रहे।

Labels:

लालू अपने संदेश के माध्यम से साध रहे हैं बिहार की सियासत, समर्थकों पर पड़ रहा है व्यापक प्रभाव, जानें

लालू अपने संदेश के माध्यम से साध रहे हैं बिहार की सियासत, समर्थकों पर पड़ रहा है व्यापक प्रभाव, जानेंपटना : बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार के मुखिया लालू यादव चारा घोटाला मामले में जेल में बंद हैं. हाल के दिनों में उनकी तबीयत भी काफी नासाज रही है. इलाज के लिए लालू दिल्ली गये हुए हैं. वहीं राजनीतिक रूप से उनकी सक्रियता कहीं कम नहीं हुई है. सपा के अखिलेश यादव हों, या फिर भाजपा के शत्रु बिहारी बाबू, लगातार लालू के संपर्क में बने हुए हैं. बाकी नेताओं के साथ राजद नेता और समर्थकों की सहानुभूति लगातार लालू के साथ जुड़ी हुई है. अब गाहे-बगाहे लालू अपने संदेश के माध्यम से बिहार की सियासत को साध रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अपने बेटे तेजस्वी यादव को यह भरोसा दिलाने में कामयाब हो रहे हैं कि उनकी पीठ पर उनके सियासी अनुभव का हाथ हमेशा बना हुआ है. इसलिए तेजस्वी यादव चिंता न करें.

 राजनीतिक जानकारों की मानें, तो लालू यादव कहीं भी रहें, उनकी निगाह बिहार की राजनीतिक और देश में हो रहे सियासी हलचलों पर टिकी रहती है. इन दिनों वह लगातार केंद्र सरकार के खिलाफ आग उगल रहे हैं और अपने समर्थकों को संदेश के माध्यम से साधने में लगे हुए हैं. लालू ने गुरुवार को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर प्ररहार करते हुए आरोप लगाया कि देश में अघोषित आपातकाल की स्थिति है और आजादी के 70 सालों में दबे कुचले और उपेक्षित वर्ग ने इतना बुरा दौर कभी नहीं देखा. पटना हुए राजद विधायकों की बैठक के दौरान लालू के संदेश को बैठक के बीच में ही पढ़ा गया. 

लालू के संदेश में यह साफ था कि तेजस्वी के नेतृत्व में राजनीति करने वाले पार्टी के विधायक यह समझ जायें कि पल भर के लिए भी लालू की निगाह पार्टी से दूर नहीं हुई है और वह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. बैठक में लालू के संदेश को सबसे ज्यादा तहजीह दी गयी और उसे सभी विधायकों को मूल मंत्र समझकर आत्मसात करने की हिदायत भी दी गयी. संदेश में कहा गया है कि समाज के कमजोर वर्ग राजद से आस लगाए बैठे हैं कि हम उनकी वेदना को पूरी ताकत से हर मंच पर उठाएं और उनकी आवाज को बुलंद करें. 

लालू ने इस संदेश में आगे लिखा है कि आजादी के 70 सालों में दबे कुचले और उपेक्षित वर्ग ने इतना बुरा दौर कभी नहीं देखा. यह अघोषित आपातकाल का दौर आपातकाल से भी अधिक खतरनाक है क्योंकि आज संविधान को बदलने की बात ही धड़ल्ले से की जा रही है. राजद प्रमुख जो कि वर्तमान में दिल्ली के एम्स में इलाजरत हैं, ने अपने संदेश में आरोप लगाया है कि कमजोर वर्ग की रक्षा करने वाले कानून को हटाया और बदला जा रहा है. सरकार के विरूद्ध आवाज उठाने को देशद्रोह का नाम दिया जा रहा है. स्वयं केंद्र सरकार की ओर से उन ताकतों को बल दिया जा रहा है जो समाज को बांटने, समाज का ध्रुवीकरण करने और ध्रुवीकरण के आधार पर ही चुनाव जीतने को अपना लक्ष्य मानकर आगे बढ़ रही हैं. 

Labels:

22वें कुल हिन्द किताब मेले को लेकर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के बाद सभों ने संकल्प लिया कि उर्दू को मिटने नहीं देंगे बल्कि इसे अधिक से अधिक बढ़ावा देने की हर संभव कोशिश होगी! याद रहे, जिस क़ौम की ज़बान (भाषा) मिट जाती है वह क़ौम धीरे धीरे धीरे खुद ब खुद लुप्त हो जाती है!



Image may contain: 16 people, people smiling, people standing22वें कुल हिन्द किताब मेले को लेकर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के बाद सभों ने संकल्प लिया कि उर्दू को मिटने नहीं देंगे बल्कि इसे अधिक से अधिक बढ़ावा देने की हर संभव कोशिश होगी!
याद रहे, जिस क़ौम की ज़बान (भाषा) मिट जाती है वह क़ौम धीरे धीरे धीरे खुद ब खुद लुप्त हो जाती है!

Labels:

पोठिया-परलाबारी पंचायतward no 02 में लोहिया सवच्छ अभियान को लेकर बैठक में शोच समक्ष कर और शौच बुक्ष के साथ शौचालय निर्माण कर रहे हैं



Image may contain: plant and outdoorपोठिया-परलाबारी पंचायतward no 02 में लोहिया सवच्छ अभियान को लेकर बैठक में शोच समक्ष कर और शौच बुक्ष के साथ शौचालय निर्माण कर रहे हैं

Labels:

सलमान खान बने कैदी नंबर 106, रात में खायी बैंगन की सब्जी, रोटी और दाल

सलमान खान बने कैदी नंबर 106, रात में खायी बैंगन की सब्जी, रोटी और दालमुंबई : जोधपुर की एक ट्रायल कोर्ट ने दो दशक पुराने हिरण के शिकार मामले में सलमान खान को दोषी करार दिया. सजा सुनाते वक्त जोधपुर कोर्ट के बाहर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त ‍थे. आरोपी दुष्यंत ‍सिंह भी जोधपुर कोर्ट पहुंचा. शिकार के दौरान वह ‍उस जिप्सी ‍में मौजूद था, जिसे सलमान शिकार के लिए ले गये थे. सुबह 10 बजे सीजेएम देव कुमार खत्री कोर्ट पहुंचे. इसी बीच सलमान की बहन अलवीरा और अर्पिता भी कोर्ट पहुंचीं. दोनों बहनों का फोन कोर्ट के बाहर जमा करा लिया गया.'
सुनवाई के दौरान सलमान सहित अन्य आरोपियों ने आरोपों को खारिज किया. कोर्ट ने काला हिरण शिकार केस में सलमान को दोषी करार दिया. बाकी सभी आरोपी बरी कर दिये गये. सलमान को पांच साल की सजा सुनायी गयी, जिसके बाद उनको हिरासत में ले लिया गया. सलमान खान को सजा मिलते ही उनकी दोनों बहनें रो पड़ीं. वहीं, बिश्नोई समाज ने सजा पर खुशी जतायी. इससे पहले सीजेएम देव कुमार खत्री ने 1998 में हुई इस घटना के संबंध में 28 मार्च को मुकदमे की सुनवाई पूरी करते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया था.

सलमान खान की जन्मस्थली इंदौर के प्रशंसकों में मायूसी
सलमान को काला हिरण शिकार मामले में पांच साल जेल की सजा सुनाये जाने के बाद सलमान की जन्मस्थली इंदौर में उनके प्रशंसक मायूस हो गये. सलमान खान फैंस क्लब के प्रमुख युवराज मंडलोई ने कहा कि कानून सबके लिये बराबर है और हम अदालत के फैसले का सम्मान करते हैं. हालांकि, हम ईश्वर से प्रार्थना करेंगे कि सलमान को राजस्थान की ऊपरी अदालत से मामले में जल्द से जल्द राहत मिले. मंडलोई ने कहा कि हम उम्मीद कर रहे थे कि सलमान मामले में बरी हो जायेंगे. हमने जश्न की तैयारी भी कर ली थी. सलमान खान फैंस क्लब में करीब 425 सदस्य हैं, जो बॉलीवुड सितारे की हर नयी फिल्म देखने एक साथ सिनेमाघर जाते हैं.

सलमान ने खायी बैंगन की सब्जी, रोटी और दाल

सलमान खान को गुरुवार को पांच साल की सजा सुनाये जाने के बाद सीधा जेल भेज दिया गया. वहां उनके बॉडीगार्ड्स ने शर्ट और टीशर्ट्स दी. वह शुक्रवार से जेल की ड्रेस पहनेंगे. गुरुवार को दिन में सलमान को पत्तागोभी की सब्जी, रोटी और दाल दी गयी, लेकिन उन्होंने खाना नहीं खाया. रात में उन्हें बैंगन की सब्जी, रोटी और दाल खाने को दी गयी. जेल में बाहर से खाना मंगाना मना है. सूत्रों के मुताबिक जोधपुर जेल में सलमान खान को किसी तरह की कोई सुविधाएं नहीं दी गयी हैं. बैरक में एसी, कूलर जैसी कोई सुविधाएं नहीं है.


सलमान पर है 600 करोड़ का दांव

काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान को पांच साल कैद की सजा सुनाते ही पूरा बॉलीवुड सकते में आ गया. एक झटके में फिल्म जगत के करोड़ों रुपये फंस गये. विश्लेषकों के मुताबिक सलमान पर फिल्म इंडस्ट्री के 400-600 करोड़ रुपये लगे हुए हैं. सलमान की मुख्य भूमिका वाली ‘रेस-3’ की शूटिंग अभी खत्म नहीं हुई है. कारोबार विश्लेषक कोमल नाहटा के मुताबिक, रेस-3 में जो कुछ भी बचा है उसे जल्द पूरा करना होगा. सलमान बड़ी सफलता की गारंटी देते हैं. गिरीश वानखेड़े ने कहा कि यह इंडस्ट्री के लिये बड़ा झटका है क्योंकि एक के बाद एक ब्लॉकबस्टर फिल्में देकर सलमान फिल्म जगत के लिये एक ब्रांड के तौर पर बेहद लोकप्रिय हैं.

बिश्नोई समाज की महिलाएं हिरण को मानती हैं संतान

राजस्थान के बिश्नोई समाज के लोगों में हिरण को लेकर खासा प्रेम है. यहां के पुरुषों को जंगल के आसपास कोई लावारिस हिरण का बच्चा या हिरण दिखता है, तो वह उसे घर पर लेकर आते हैं. बच्चों की तरह उनकी सेवा करते हैं. महिलाएं अपना दूध हिरण के बच्चों को पिलाती हैं. वे एक मां का पूरा फर्ज निभाती हैं. पिछले 500 सालों से यह समाज इस परंपरा को निभाता आ रहा है.

Labels:

Thursday 5 April 2018

दहेज लोभी ससुराल वालों ने बहू को मारपीट कर घर से निकाला

फारबिसगंज  : शादी के महज पांच महीने बाद ही ससुराल वालों ने दहेज के रूप में दो लाख रुपये नकद व बाइक की मांग की. मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वालों ने बहू के साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया. इतना ही नहीं पंचायत के दौरान पीड़िता की मां की भी पिटाई कर दी. पीड़िता ने थाना में आवेदन देकर अपने पति सहित ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता काजल प्रवीण पिता मो अकबर राय कुढैली वार्ड संख्या चार राय टोला किरकिचिया पंचायत निवासी ने कहा है कि उसकी शादी 10 दिसंबर 17 को गांव के ही मो आजाद राय पिता नियामुद्दीन के साथ हुई थी. पीड़िता ने प्राथमिकी में कहा है कि शादी के समय उनके माता पिता ने अपने सामर्थ्य के अनुसार जेवर-जेवरात, कीमती वस्त्र, नकद व अन्य उपहार दिया था,
 
पर ससुराल वाले उससे खुश नहीं हुए और लगातार दो लाख रुपये नकद व एक बाइक मायके से दहेज के रूप में लाने के लिए दबाव बनाते रहे. इनकार करने पर मारपीट व प्रताड़ित करते रहे. पीड़िता ने अपने पति मो आजाद, ससुर नियामुद्दीन, देवर मो नौशाद, सास मैमुन खातून, ननद अनवरी खातून, नाजनी खातून, नंदोसी अफरोज राय, बीवी चुन्नी खातून सहित अन्य पर एकजुट होकर मारपीट करने व घर से निकाल देने का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा ने प्राथमिकी दर्ज होने की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है. दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा.


 via p khbar

Labels:

हेजल के मैदान पर आते ही युवराज ने जड़ दिया छक्‍का, देखें VIDEO

नयी दिल्‍ली : भारतीय क्रिकेट में धीरे-धीरे आईपीएल का रंग चढ़ना शुरू हो गया है. 7 अप्रैल को इस फटाफट क्रिकेट का रंगारंग आगाज होने जा रहा है. लगभग 1 महीने चलने वाले इस टूर्नामेंट की धमाकेदार शुरुआत से पहले क्रिकेटरों ने भी अपना कमर कस लिया है.
टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमें ने अभ्‍यास शुरू कर दिया है. आईपीएल निलामी में सबसे अधिक चर्चा में रही पंजाब की टीम ने भी अपने होम ग्राउंड मोहाली में प्रेक्टिस करना शुरू कर दिया है. अभ्‍यास सत्र में सिक्‍सर किंग युवराज सिंह अपने पुराने रंगत में नजर आये.
.
इस दृश्‍य को एक क्रिकेट फैन्‍स ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर लहरा दिया. मजेदार बात ये है कि इस वीडियो को युवी की पत्नी हेजल ने अपने इंस्‍टाग्राम पेज पर शेयर कर दीं. वीडियो शेयर करने के साथ ही उन्‍होंने बताया कि वो जैसे ही मैदान पर पहुंची तभी ऐसा हुआ था. उन्‍होंने वीडियो शेयर करने के लिए युवी के फैन क्‍लब हो शुक्रिया भी कहा.
* मीडिया में हेजल और युवी के बीच अनबन की खबर
गौरतलब हो कि मीडिया में अचानक युवी और हेजल के बीच अनबन की खबर चलने लगी. अंग्रेजी मीडिया ने बताया कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. लेकिन हेजल के इस वीडियो और इंस्‍टाग्राम में उसकी लिखी पोस्‍ट ने खबर को गलत साबित कर दिया और अफवाहों पर विराम लगा दिया. हालांकि मीडिया में खबर आने के बाद युवी और हेजल की ओर से कोई बयान नहीं आया है.

Labels:

डीईओ_बीईओ_ने_किया_विद्यालय_का_निरीक्षण__

Image may contain: 1 person, textदिघलबैंक-यू•एच•एस• कटहलबाड़ी में आज जिला शिक्षा पदाधिकारी विश्वनाथ साह तथा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सावित्री कुमारी ने विद्यालय का औचक निरिक्षण किया,उसके बाद डीईओ,बीईओ,प्रधानाचार्य ने संयुक्त रूप से प्रगती पत्र का वितरण बच्चो को किया,इस बीच डीईओ ने बच्चो का क्लास भी लिया।

Labels:

पोठिया- प्रखंड अंतर्गत मिर्जापुर पंचायत में स्वच्छता अभियान को लेकर लोगों को जागरूक किया गया, जिसमें बीडियो श्री संदीप पांडेय, स्वच्छता अभियान से जुड़े जिला स्तरीय अधिकारी, अरूणाचल प्रदेश से आए हुए स्वच्छता अभियान सेंट्रल टीम और

Image may contain: 7 peopleपोठिया- प्रखंड अंतर्गत मिर्जापुर पंचायत में स्वच्छता अभियान को लेकर लोगों को जागरूक किया गया, जिसमें बीडियो श्री संदीप पांडेय, स्वच्छता अभियान से जुड़े जिला स्तरीय अधिकारी, अरूणाचल प्रदेश से आए हुए स्वच्छता अभियान सेंट्रल टीम और सभी ओडीएफ कर्मी मौजूद।किशनगंज के सभी प्रखंडों मे लगातार शौचालय के प्रति चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान।

Labels:

बिहार : नाथनगर में सांप्रदायिक तनाव मामला, अर्जित समेत 21 पर होगी कुर्की की कार्रवाई

बिहार : नाथनगर में सांप्रदायिक तनाव मामला, अर्जित समेत 21 पर होगी कुर्की की कार्रवाईभागलपुर : नाथनगर में विगत 17 मार्च को हुए सांप्रदायिक तनाव मामले में नाथनगर थाने में दो केस दर्ज कराये गये थे. एक केस में जुलूस में शामिल लोगों को अभियुक्त बनाया गया था. 
 
वहीं, दूसरे केस में बवाल के दौरान रोड़ेबाजी, गोलीबारी करने वालों के विरुद्ध केस दर्ज हुआ था. उक्त मामलों में अबतक की जांच में 21 लोगों की सूची तैयार करायी गयी थी. एसएसपी ने मामले में फरार अभियुक्तों के विरुद्ध इश्तहार/कुर्की की कार्रवाई करने की तैयारी में है. एसएसपी मनोज कुमार ने इस बात की पुष्टि की है. 
 
मामले की जांच और आरोपितों के लिए डीआईजी के निर्देश पर गठित पांच सदस्यी टीम ने गुरूवार देर रात दोनों कांडों से जुड़े 21 अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की, जिसमें सभी फरार पाये गये. इसके बाद भागलपुर पुलिस के मुखिया एसएसपी मनोज कुमार ने मामले में अभियुक्तों के विरुद्ध सीआरपीसी धारा 82/83 के तहत इश्तहार/कुर्की की कार्रवाई करने की बात कही. 
 
संभावना जतायी जा रही है कि मामले में पुलिस शनिवार को भागलपुर न्यायालय में उक्त कार्रवाई को लेकर अभियुक्तों के विरुद्ध इश्तहार/कुर्की के लिए अर्जी दाखिल करेगी. बता दें कि अर्जित शाश्वत चौबे की ओर से चार दिन पूर्व अग्रिम जमानत की याचिका दायर की थी. इसके बाद कोर्ट ने पुलिस से तीन दिनों के भीतर मामले की केस डायरी उपलब्ध कराने का आदेश दिया. वहीं, मामले में शनिवार को ही अर्जित की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई होगी.
 
अर्जित की तलाश करेगी स्पेशल टीम
 
- देश भर में कहीं भी छापेमारी के लिए टीम को मिली अनुमति
- पटना गयी टीम ने अर्जित के तीन ठिकानों पर की छापेमारी
 
भागलपुर : 17 मार्च को नाथनगर में दो पक्षों के बीच हुए तनाव मामले में नामजद केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के बेटे अर्जित शाश्वत चौबे की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया है. 
 
गठित पांच सदस्यीय टीम को देश भर में कहीं भी छापेमारी की अनुमति मिल गयी है. उक्त टीम के गठन का फैसला एसएसपी द्वारा डीआइजी से गुरुवार देर रात फोन पर हुई बातचीत के बाद लिया गया. गठित टीम में पुलिस निरीक्षक(इंस्पेक्टर) राजेश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक (एसआइ) विजय कुमार सिंह, सिपाही शंभू कुमार, सिपाही जितेंद्र कुमार और सिपाही दिपेंद्र कुमार को शामिल किया गया है. यह टीम नाथनगर थाना में दर्ज दो मामले 176/18 और 177/18 मामले के वारंटियों की गिरफ्तारी करेगी. उक्त टीम को वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए देशभर में कहीं भी छापेमारी करने की विशेष अनुमति दी गयी है.

कोलकाता और दिल्ली में टीम कर सकती है छापेमारी
 
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को अर्जित का आखिरी लोकेशन कोलकाता में मिला है. गठित स्पेशल टीम मामले में अर्जित शाश्वत चौबे की गिरफ्तारी के लिए कोलकाता जा सकती है. वहीं कोलकाता से फ्लाइट से दिल्ली जाने की संभावना पर उक्त टीम छापेमारी के लिए दिल्ली भी जा सकती है.
via parbhta khabr

Labels:

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड : जो विद्यार्थी लोन लौटाने में सक्षम नहीं उनका माफ हो सकता है लोन, जानें कैसे

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड : जो विद्यार्थी लोन लौटाने में सक्षम नहीं उनका माफ हो सकता है लोन, जानें कैसेपटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को उच्च शिक्षा मुहैया कराने के लिए विशेष पहल शुरू की है. अब स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड (एससीसी) योजना के तहत छात्रों को सरकार अपने स्तर से ही ऋण मुहैया करायेगी. बैंक का चक्कर लगाने का झंझट खत्म हो गया है. 
 
सीएम ने  बुधवार को मुख्यमंत्री सचिवालय के सभागार में आयोजित खास कार्यक्रम में बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम का उद्घाटन किया. अब इसी निगम के जरिये छात्राें को चार लाख रुपये तक का ऋण दिया जायेगा.
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि एससीसी योजना में आर्थिक रूप से अक्षम छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए महज चार फीसदी ब्याज दर पर यह ऋण दिया जायेगा. 
 
इसे लौटाने में काफी सहूलियतें दी गयीं हैं. पढ़ाई पूरी करने के एक साल बाद या नौकरी मिलने के छह महीने बाद ऋण लौटाना होगा. इसके बाद भी अगर कोई छात्र ऋण लौटाने में किसी भी तरह से सक्षम साबित नहीं होंगे, तो उनका ऋण माफ भी किया जा सकता है. 
 
पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी नहीं मिली या अन्य किसी तरह के आर्थिक कारणों से ऋण लौटाने में अक्षम छात्रों को माफी भी दी जा सकती है. यह पैसा सरकार का है और इसका उचित निर्णय लेने का पूरा अधिकार सरकार को है. बैंक का किसी तरह का कोई झंझट नहीं होने से सरकार हर तरह से निर्णय लेने में समर्थ है. 
 
नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार देश का पहला राज्य है, जहां सरकार बिना किसी बैंक के  सहयोग के छात्रों को उच्च शिक्षा  में पढ़ने के लिए अपने स्तर पर ऋण  मुहैया करा रही है. उन्होंने कहा कि एससीसी में ट्रांसजेंडर, महिला और दिव्यांगों को महज एक फीसदी ही ब्याज लगेगा.
इस योजना का मुख्य उदे्श्य उच्च शिक्षा के क्षेत्र में राज्य के औसत को बेहतर करना है. वर्तमान में बिहार का उच्च शिक्षा के क्षेत्र यानी 12वीं के बाद पढ़ने वाले छात्रों का अनुपात (जीईआर) 14.9 प्रतिशत है, जबकि, जीईआर में राष्ट्रीय औसत 24 फीसदी है. एससीसी योजना लागू करने के पहले राज्य का अनुपात 13.9 फीसदी था, लेकिन इसके बाद यह बढ़कर 14.9 फीसदी हो गया. 
 
बैंकों की लापरवाही से गति नहीं पकड़ सकी योजना
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि बैंकों की लापरवाही और इस योजना में अपेक्षाकृत रुचि नहीं लेने की वजह से ही एससीसी योजना गति नहीं पकड़ पायी. 
 
इस वजह से सरकार को अंत में परेशान होकर अपना शिक्षा वित्त निगम गठित कर इससे ऋण देने की पहल करनी पड़ी. उन्होंने कहा कि बैंकों को ऋण और ब्याज दोनों यानी 160% की गारंटी देने के बाद भी ऋण देने में उनका लगातार उदासीन रवैया बना रहा. एससीसी के तहत 23 हजार से ज्यादा आवेदन आये, जिनमें 18,242 आवेदन स्वीकृत हुए. इनमें महज 12,050 को ही ऋण देने की प्रक्रिया शुरू की गयी है. 
उस पर भी छात्रों को बैंक वाले काफी परेशान करने लगे. जबकि, नियमानुसार जिला स्तरीय डीआरसीसी (डिस्ट्रिक रिसोर्स कम्यूनिकेशन सेंटर) से छात्रों का आवेदन पास होने के बाद बैंक को सीधे ऋण मुहैया करा देना है, क्योंकि इसकी गारंटर सरकार है. फिर भी बैंक वाले इसमें काफी आनाकानी करते हैं. 
 
इस कार्यक्रम को डिप्टी सीएम सुशील कुमार  मोदी, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, वित्त  विभाग की प्रधान सचिव सुजाता चतुर्वेदी व सचिव राहुल सिंह समेत अन्य ने भी संबोधित  किया. 
 
ऐसे काम करेगा राज्य िशक्षा वित्त निगम
 
राज्य शिक्षा वित्त निगम का अपना कार्यालय है और इसमें एमडी लेकर तमाम कर्मचारी बहाल किये गये हैं. अब एससीसी के तहत ऋण लेने के लिए जिला स्तर पर डीआरसीसी में छात्र आवेदन करेंगे. इनकी हर तरह से जांच करने के लिए इसे निगम में भेज दिया जायेगा. आवेदन प्राप्त होने के बाद संबंधित कॉलेज के बैंक एकाउंट में रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिये जायेंगे.
 
जिन्हें मिल रही छात्रवृत्ति, उन्हें भी िमलेगा इस योजना का लाभ
 

Labels:

बिना शादी के बनी मां: बच्ची को अस्पताल में जन्म देकर भाग गयी स्कूली छात्रा

बिना शादी के बनी मां: बच्ची को अस्पताल में जन्म देकर भाग गयी स्कूली छात्राधनबाद  : एमसीएच में एक बच्ची को जन्म देने के कोई 36 घंटे बाद बाद प्रसूता भाग खड़ी हुई. वह कोई 18 साल की रही होगी. उसके गायब होने का पता तब चला जब नर्स उसे दवा देने आयी. अस्पताल में तरह-तरह की चर्चा होने लगी. लोग बच्ची के भविष्य को लेकर चिंता जताने लगे. बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है. वह बड़ी प्यारी लग रही है. फिलहाल उसे न्यू नेटल इंंसेटिव केयर यूनिट (एनआइसीयू) में रखा गया है. पुलिस व सीडब्लूसी को सूचना दे दी गयी है. 
 
सोमवार की रात 1.25 बजे हुआ प्रसव, बुधवार को फरार : कतरास रोड निवासी युवती को प्रसव के लिए परिजन सोमवार की रात 11 बजे पीएमसीएच लेकर आये. रात 1.25 बजे लड़की की नार्मल डिलिवरी हुई. बच्ची का वजन 2.375 किलो है. मंगलवार को लड़की वार्ड में बच्ची के साथ भर्ती रही. बुधवार को दोपहर 12 बजे लड़की अस्पताल से बिना किसी को बताये चली गयी. 
 
सूचनाएं निकली गलत : लड़की ने अस्पताल में जो सूचना दी है, उसे गलत माना जा रहा है. उसने अपना पता कतरास रोड झरिया लिखा था. जो फोन नंबर दिये हैं उसका अस्तित्व नहीं है. लेकिन वह और उसके परिजनों से बातचीत में लोगों को जो जानकारी मिली उसके अनुसार वह स्कूली छात्रा है. उसका एक दूसरे जाति के लड़के से प्रेम था. दोनों में संबंध बन गया. लेकिन घर वाले अंतरजातीय विवाह को राजी नहीं हुए. वह गर्भ गिराने की स्थिति में नहीं थी. 
 
 उसके साथ पीएमसीएच आने वाली एक महिला खुद को लड़की की  बड़ी मां बता रही थी. हालांकि लड़की के माता-पिता अस्पताल आये या  नहीं, पता  नहीं चल पाया. 
लिख कर गयी 
 
मां-पिता कर रहे विरोध, बच्ची को नहीं रख सकती  
लड़की ने बुधवार को इलाज कर रहे व्यक्तिगत मेडिकल रिकॉर्ड पर्ची में लिखा कि नवजात को लेकर घर में मां-पिता विरोध कर रहे हैं. घर में कोई रखने को तैयार नहीं है. ऐसे में बच्ची को अपने घर नहीं रख सकती हूं. इसके बाद लड़की ने अपना साइन किया है.
वार्ड की प्रसूताओं ने नवजात को पिलाया दूध 
 
नवजात बच्ची भूख के कारण काफी रोने लगी. वार्ड में भर्ती दूसरी प्रसूताओं ने उसे अपना दूध पिलाया. शाम में एनआइसीयू में भर्ती करने के बाद यहां की नर्सों ने सेवा शुरू की. यहां पर बोतल से दूध पिलाया जाने लगा. 
सीडब्ल्यूसी की निगरानी में बच्ची : शंकर रवानी 
via parbht kahabr

Labels:

पीएम मोदी का गरीबों के लिए सस्ते मकान का सपना खटाई में, पढ़ें क्‍या है वजह

पीएम मोदी का गरीबों के लिए सस्ते मकान का सपना खटाई में, पढ़ें क्‍या है वजहनई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में 2021 तक गरीबों के लिए 25 लाख मकान बनाने का वादा किया था, लेकिन लैंड पूलिंग एक्ट में देरी और बार बार पॉलिसी बदलने से अब सस्ते मकान बनाने का सपना खटाई में पड़ता दिख रहा है. किसानों का आरोप है कि लैंडपूलिंग एक्ट में बदलाव करके बड़े बिल्डरों को फायदा पहुंचाने की कोशिश हो रही है. 
बाहरी दिल्ली में इस तरह की करीब 65 हजार एकड़ जमीन पर लैंड पूलिंग एक्ट के तहत सस्ते मकान बनने हैं. 2013 में नोटिफीकेशन भी हुआ. पिछले साल दिल्ली सरकार ने करीब 70 गांवों को शहरी गांव का दर्जा देकर लैंड पूलिंग एक्ट लागू करने के रास्ते भी खोल दिए, लेकिन उसके बावजूद सालभर से ज्यादा वक्त गुजर गया और लैंड पूलिंग एक्ट कागजों में ही है.

अभी हाल में लैंड पूलिंग एक्ट में बदलाव करने से भूपिंद्र बजाड़ जैसे पांच एकड़ से कम जमीन वाले किसानों को नुकसान झेलना पड़ सकता है. लैंड पूलिंग एक्ट में इन बदलावों से किसान नाराज है. मसलन 70 फीसदी जमीन एक साथ होनी चाहि. पांच एकड़ से कम जमीन वाले किसान लैंड पूल नहीं कर सकते है. भूमि विकास शुल्क के नाम पर किसानों से करोड़ों रुपए वसूले जाएंगे और कंसोर्टियम बनाकर ही जमीन लैंड पूल की जा सकती है.  via ndtv

Labels: