Saturday 31 March 2018

SpiceJet के केबिन क्रू की हो रही है कपड़े उतारकर चेकिंग, एयर होस्टेस ने कहा- मुझे गलत तरीके से छुआ

SpiceJet के केबिन क्रू की हो रही है कपड़े उतारकर चेकिंग, एयर होस्टेस ने कहा- मुझे गलत तरीके से छुआनई दिल्ली: SpiceJet की एयर होस्टेस के साथ चेन्नई एयरपोर्ट पर सुबह ऐसी चीज हुई जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. एयरलाइन के अपने सुरक्षा कर्मियों ने कथित तौर पर एयर होस्टेस के कपड़े उतारकर चेकिंग की. कैबिन क्रू ने आरोप लगाया कि फ्लाइट से उतरने के बाद उनके साथ ऐसा कई दिनों से किया जा रहा है. यहां तक कि सेक्यूरिटी उनसे हैंडबैग से सैनेटरी पैड भी निकालने को कहते हैं. एयरलाइन्स के गुड़गांव ऑफिस में इस बात की शिकायत हुई. इंटरनेशनल फ्लाइट जो कोलंबो जा रही थी, वो एक घंटे के लिए लेट हो गई क्योंकि केबिन क्रू ने चेन्नई एयरपोर्ट में विरोध किया.


एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ एयर होस्टेस कपड़े उतारकर चेकिंग करने का विरोध कर रही हैं. एक महिला कहती नजर आ रही हैं- ''एक शख्स ने मुझे अजीब तरह से छुआ, जो मुझे बहुत अच्छा नहीं लगा. उस वक्त मैं निर्वस्त्र थी.'' एयरलाइन्स को शक है कि केबिन क्रू खाने-पीने का सामान बेचकर पैसा इकट्ठा करते हैं. इसलिए फ्लाइट से नीचे उतरने के बाद उन्हें वॉशरूम जाने की इजाजत नहीं दी गई. जिसका केबिन क्रू ने विरोध किया. 

Labels:

बिहार : एम्स में डॉक्टरों की निगरानी में हैं लालू, सुरक्षा की गयी कड़ी, 13 किलो घटा वजन

बिहार : एम्स में डॉक्टरों की निगरानी में हैं लालू, सुरक्षा की गयी कड़ी, 13 किलो घटा वजननयी दिल्ली : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में कार्डियो, एंड्रोकाइनोलॉजी, यूरोलॉजी, सर्जरी विभाग के डॉक्टरों की निगरानी में हैं. 
 
डॉक्टरों का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही यह बताया जा सकेगा कि लालू प्रसाद किस-किस बीमारी से पीड़ित हैं और उन्हें कौन-कौन सी दवा देनी है. लालू प्रसाद का वजन पहले से 13 किलो कम हो चुका है. बताया जा रहा है कि उनका वजन दिनों-दिन गिरता जा रहा है और वह काफी कमजोर महसूस कर रहे हैं. 
 
गौरतलब है कि लालू प्रसाद को रांची के रिम्स से एम्स रेफर किया गया है. लालू को दिल की बीमारी के अलावा किडनी की भी समस्या है. क्रिटनीन की मात्रा बढ़ी हुई है और किडनी में पथरी भी है. गुरुवार को एम्स में भर्ती होने के बाद पांच डॉक्टरों की विशेष टीम ने लालू प्रसाद का उपचार शुरू कर दिया और जांच के लिए कई तरह के नमूने लिये गये. कुछ जांच की रिपोर्ट आ चुकी हैं और बाकी रिपोर्ट आने के बाद ही इलाज और दवा देने का काम शुरू 
किया जायेगा. लालू को एम्स लाने का खर्च परिवार ने उठाया लालू प्रसाद को मेडिकल बोर्ड ने विशेष इलाज के लिए एम्स भेजने की सिफारिश की थी. 
 
जेड सुरक्षा प्राप्त लालू को दिल्ली लाने का खर्च जेल प्रशासन को उठाना चाहिए था, लेकिन यह खर्च लालू के परिवार ने उठाया. परिवार का आरोप है, कि जब खर्च मुझे ही उठाना था, तो लालू प्रसाद को हवाई जहाज से लाने की इजाजत क्यों नहीं दी गयी. हालांकि लालू प्रसाद का परिवार दिल्ली ले जाने का पूरा खर्च उठाने को राजी था. 
 
लेकिन प्रशासन ने लालू प्रसाद को हवाई जहाज से भेजने की इजाजत नहीं दी. लालू प्रसाद और उनके सुरक्षा में तैनात जवानों को लाने का सारा खर्च परिवार ने ही उठाया. राजद विधायक भोला यादव ने कहा कि लालू के सुरक्षा में तैनात जवान और उनके साथ आये लोगों का किराया परिवार ने ही दिया.
 
एम्स में सुरक्षा की गयी कड़ी
 
एम्स में लालू प्रसाद के भर्ती होने के बाद मिलने वाले लोगों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है. पुलिस ने बिना इजाजत के मिलने वालों पर पूरी तरह रोक लगा रखी है. वहीं झारखंड पुलिस और झारखंड स्पेशल सेल के अधिकारी भी मॉनिटरिंग करते दिखे. प्राइवेट वार्ड के प्रवेश द्वार पर बैरियर लगा दिया गया है.  
 
प्राइवेट वार्ड में उनके कमरे के अलावा भी चार-पांच कमरा है. इसलिए भीतर सिर्फ उन्हीं लोगों को जाने की इजाजत दी जा रही है, जिनके मरीज हैं. प्राइवेट वार्ड के प्रवेश द्वार पर ही झारखंड पुलिस, दिल्ली पुलिस, सीआरपीएफ के जवानों के अलावा कुछ सादे वर्दी में भी जवान को खड़ा कर दिया गया है.
 
उसके अलावा एम्स के सिक्यूरिटी गार्ड भी किसी को वहां खड़े होने नहीं दे रहे हैं. एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक लालू प्रसाद झारखंड पुलिस की कस्टडी में हैं, इसलिए जिस तरह की व्यवस्था रिम्स में थी, उससे भी कड़ी व्यवस्था यहां की गयी है. जिसमें दिल्ली पुलिस उनका सहयोग कर रही है.
via parbhat khabar

Labels:

दरभंगा :मां की हत्या कर शव को शौचालय की टंकी में डाला

Image result for arrestedदरभंगा : संपत्ति व पैसे की लालच में एक पुत्र ने मां की हत्या कर शव को शौचालय की टंकी में डाल दिया व बेटा-बहू घर में ताला डालकर फरार हो गये. पड़ोसियों की आशंका पर जब पुलिस ने शौचालय की टंकी को खोला तो मालती देवी की लाश नजर आयी. मामला नगर थाना के रत्नोपट्टी मुहल्ला का है. स्व. श्रीनारायण साह की पत्नी मालती देवी को उसके बेटे सूरज नारायण साह व उसकी पत्नी गुड्डी देवी ने तीन दिन पहले चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी.
 
हत्या के बाद लाश को घर के शौचालय के टैंक में डालकर ढक्कन लगा प्लास्टर कर दिया. पड़ोसियों को दो दिन पहले बताया कि मां गायब है. 
काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं चल रहा है. पड़ोसियों को मां के लापता होने की जानकारी देने के बाद छोटन चुपचाप घर में ताला बंद कर सपरिवार फरार हो गया. मालती देवी के गायब होने की सूचना व इसके बाद घर में ताला लगा देख पड़ोसियों को अनहोनी का शक हुआ. लोगों ने घर का ताला तोड़कर मालती की तलाश की. 
 
इसी दौरान पड़ोसियों की नजर बोरे से ढंके टैंक के ढक्क्न पर पड़ी. बोरा हटाने पर देखा कि टैंक के ढक्कन पर ताजा प्लास्टर किया हुआ है. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. गुरुवार की देर रात पुलिस पहुंची और ढक्कन को तोड़कर शव को बाहर निकाला. 
 
मालती को दो बेटा व चार बेटी है. करीब 20 वर्ष बड़े बेटा उदय नारायण साह उर्फ सुनील की तालाब में डूबने से मौत हो चुकी है. छोटा बेटा छोटन करीब 14 वर्ष पहले गांजा के साथ गिरफ्तार होकर जेल गया था. वर्ष 2004 में जेल में बाढ़ का पानी घुसने और चहारदीवारी टूट जाने के दौरान फरार 38 कैदी में वह भी शामिल रहा. 
 
पुलिस की पकड़ से बचने के लिए छोटन नेपाल जाकर रहने लगा. मालती अकेले ही घर पर रहती थी. इधर, छोटन नेपाल में ही गुड्डी नामक लड़की से शादी कर ली. शादी के बाद छोटन की पत्नी बराबर ससुराल आने लगी. छोटन भी छिपते-छुपाते घर आता था. पड़ोसियों का कहना है कि करीब 15 दिन पहले छोटन की पत्नी दो बच्चे के साथ आयी थी.
 
इस बीच छोटन भी आया. संपत्ति व पैसे की लालच में बेटे व पतोहू ने मालती की हत्या कर दी. मां की हत्या की सूचना मिलने पर औरंगाबाद में रह रही बेटी रेणु देवी के देर शाम तक दरभंगा पहुंचने की बात कही जा रही है. रेणु के आने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
 
vai parbhat khabr

Labels:

1.99 लाख के जाली नोट जब्त, धंधेबाज गिरफ्तार

Image result for arrested किशनगंज : जिले के दिघलबैंक प्रखंड से करीब दस किलोमीटर की दूरी पर स्थित टप्पू हाट के समीप मध्य विद्यालय टप्पू के पास एसएसबी 12वीं वाहिनी की टीम ने पटना डीआरआइ के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक धंधेबाज युवक को एक लाख 99 हजार 500 रुपये के जाली नोट के साथ धर दबोचा. एसएसबी 12वीं 
1.99 लाख के...
 
वाहिनी के डिप्टी कमांडेंट कुमार सुंदरम ने बताया कि करीब डेढ़ महीने से नकली नोटों के गिरोह पर डीआरआइ पटना की टीम के साथ एसएसबी नजर रखे हुए थी. श्री सुंदरम ने बताया कि चाकूलिया उत्तर दिनाजपुर के शिवरामपुर गांव निवासी अली हुसैन के 26 वर्षिय पुत्र अनवारुल  को गुरुवार की दोपहर करीब दो बजे डीआरआइ पटना व एसएसबी 12वीं बटालियन की टीम ने घात लगाकर पकड़ा. उन्होंने बताया कि अनवारुल हक नेपाल से अपनी बाइक से घर की ओर जा रहा था.
 
उसी दौरान उसका पीछा कर उसे एसएसबी की टीम ने धर दबोचा. अनवारूल के पास से दो हजार के 75 व पांच सौ के 99 नकली नोट बरामद किया गया. एसएसबी ने कुल एक लाख 99 हजार पांच सौ रुपये के नकली नोट अनवारुल के पास से जब्त किया. डिप्टी कमांडेंट श्री सुंदरम ने बताया कि इससे पहले भी पकड़ा गया युवक अनवारुल नेपाल से कई बार नकली नोट लाकर इसे बिहार व बंगाल में खपाता था. सूत्र द्वारा मिली सूचना के बाद हमलोग इस युवक पर करीब डेढ़ माह से नजर रखे हुए थे.
 
पूछताछ के दौरान युवक ने इस गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों का भी नाम बताया है. एसएसबी की टीम फिलहाल गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी इकट्ठा करने में जुटी है. जब्त नकली नोटों की गुणवत्ता की जांच के लिये उसे नासिक प्रेस भेजा जायेगा. जहां रिजर्व बैंक के आधिकारियों द्वारा नोटों की गुणवत्ता की जांच की जायेगी.

Labels:

10 WhatsApp ग्रुप, 10 लोगों और परीक्षा नियंत्रक से पूछताछ, बिहार-झारखंड से कई गिरफ्तार

10 WhatsApp ग्रुप, 10 लोगों और परीक्षा नियंत्रक से पूछताछ, बिहार-झारखंड से कई गिरफ्तारनयी दिल्ली/रांची : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (सीबीएसइ) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक करने वाले मास्टरमाइंड की तलाश तेजी से चल रही है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 10 व्हाट्सऐप ग्रुप की पहचान कर उसके सदस्यों से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक से भी दो घंटे तक ‘बातचीत’ की. पेपर लीक के तार  बिहार, झारखंड से भी जुड़े हैं. झारखंड के चतरा जिले के एसपी अखिलेश कुमार वारियर ने बताया कि बिहार के पटना और झारखंड के चतरा से कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है. झारखंड के और कई जिलों में छापामारी की कार्रवाई चल रही है. चतरा के एसपी अखिलेश कुमार वारियर ने बताया कि बिहार और झारखंड से कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
उधर दिल्ली पुलिस ने बताया कि जिन 10 व्हाट्सऐप ग्रुप की पहचान की गयी है, उनमें से प्रत्येक में 50-60 सदस्य हैं. विद्यार्थी और शिक्षक दोनों मेंबर हैं. पुलिस को उम्मीद है कि जल्दी ही वह 28 लाख छात्र-छात्राओं को टेंशन देने वाले मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लेगी. दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने सीबीएसइ का 10वीं कक्षा का गणित का और 12वीं कक्षा का इकॉनोमिक्स का पेपर लीक होने के संबंध में 10 और लोगों से पूछताछ की. पुलिस ने बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक से भी ‘बातचीत’ की. पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि सीबीएसइ ने यह भी कहा है कि उसके अध्यक्ष को 10वीं कक्षा का गणित का पेपर लीक होने के बारे में परीक्षा से एक दिन पहले एक ई-मेल मिला था. गणित और इकॉनोमिक की परीक्षा क्रमश: 28 मार्च और 26 मार्च को हुई थी.

Labels:

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मीसा भारती और पति शैलेश के खिलाफ दिल्ली के पटियाला कोर्ट में सुनवाई आज

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मीसा भारती और पति शैलेश के खिलाफ दिल्ली के पटियाला कोर्ट में सुनवाई आजनयी दिल्ली / पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज शनिवार को दिल्ली के पटियाला कोर्ट में सुनवाई होगी. मालूम हो कि अदालत दक्षिण दिल्ली के बिजवासन में 12 बीघा जमीन पर फैले फार्म हाउस से जुड़े मामले की सुनवाई कर रही है.


इससे पहले पांच मार्च, 2018 को सीबीआई की अदालत ने मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार को दो-दो लाख रुपये निजी मुचलके पर सशर्त जमानत दे दी थी. मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने कहा था कि वह बिना अदालत की इजाजत के देश छोड़कर नहीं जा सकते हैं. वहीं, 25 फरवरी, 2018 को प्रवर्तन निदेशालय ने दक्षिण दिल्ली के बिजवासन में 12 बीघा जमीन पर फैले फार्म हाउस को जब्त कर लिया था.
इस संबंध में मीसा भारती ने कहा था कि मनी लांड्रिंग के लिए जांच दायरे में आयी कंपनी को उनके पति और एक चार्टर्ड अकाउंटेंट संदीप शर्मा चला रहे थे. उन्होंने कहा था कि कंपनी और कंपनी के द्वारा खरीदी गयी संपत्ति से संबंधित जानकारी उनके पति और सीए ही बेहतर दे सकते हैं. मालूम हो कि चार्टर्ड अकाउंटेंट संदीप शर्मा की मृत्यु हो चुकी है.

Labels:

#किशनगंज- अनियंत्रित बस पलटी से बाल-बाल बची किशनगंज से ठाकुरगंज आ रही थी बस नुंनधरा के समीप हुआ ये घटना। ड्राइवर के नींद का कारण बताया जा रहा है।

Image may contain: bus, sky, outdoor, text and nature

Labels:

VIDEO : बिहार : तेज आंधी और ओलावृष्टि से 10 की मौत, 12 घायल

VIDEO : बिहार : तेज आंधी और ओलावृष्टि से 10 की मौत, 12 घायलबिहार में उत्तर से लेकर पूरब के कई जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश और ओलावृष्टि से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. पूर्व बिहार में कई जगहों पर कई-कई घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही. खबर है कि इस बारिश में करीब 10 लोगों की मौत हो गयी है और करीब एक दर्जन लोग घायल हो गये हैं. इसके साथ ही प्रशासन की ओर से भारी बारिश और तेज आंधी के बीच पटना, गया, मोतीहारी, पूर्वी अौर पश्चिमी चंपारण छपरा और वैशाली समेत कई जिलों में एलर्ट जारी कर दिया गया है.
शुक्रवार को भारी बारिश के बीच गोपालगंज में चार, भोरे में तीन, बगहा में एक, मोतीहारी में एक और कुचायकोट में एक आदमी की मौत हो गयी है. ग्रामीण इलाकों में आंधी-तूफान से कई घरों के छप्पर उड़ गये. दलहन फसलों की व्यापक क्षति हुई है. खेत में लगे चिकना, खेसारी, रैंचा को थोड़ा बहुत नुकसान भी हुआ. आम-लीची के मंजर और टिकोलों पर भी इसका प्रतिकूल असर पड़ा है. तेज तूफान के चलते मक्के की फसल खेत में सो गये.

आंधी और ओलावृष्टि से करीब दो लाख से अधिक किसानों के प्रभावित होने की बात सामने आयी है. किसानों ने बताया कि आंधी और ओलावृष्टि के कारण जहां किसानों के घर का छप्पड़, पुआल, भूसी आदि उड़ गये. वहीं, जेठुवा, आम, कटहल, महुआ आदि फल पूरी तरह बर्बाद हो गया. प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि किसानों की क्षति का आकलन किया जायेगा तथा इसकी रिपोर्ट जिला भेजी जायेगी.
 
वहीं, उत्तर बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के मैनाटांड और सिकटा प्रखंड में शुक्रवार को जोरदार बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई. इससे एक तरफ जहां गर्मी से राहत मिली, वहीं दूसरी तरफ फसलों को खासकर आम और लीची को नुकसान झेलना पड़ा. यहां बता दें कि दो दिन पूर्व ही मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया था, जिसका असर शुक्रवार को देखने को मिला. 
मैनाटांड प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को आयी तेज हवा से जहां गेहूं के पौधे धराशायी हो गये, वहीं बिजली व्यवस्था भी चौपट हो गयी. ओलावृष्टि से आम और गेहूं की फसल को काफी नुकसान हुआ. इस बार मौसम की मार किसानों और बागवानों पर पड़ रही है. पिछले एक सप्ताह से क्षेत्र में बह रही पुरवाई हवाओं ने उमस पैदा कर रखी थी. गुरुवार की आधी रात के बाद मौसम ने पलटी मारी और आसमान में गरज के साथ बादल छा गये. तड़के करीब आठ बजे तेज हावा के साथ ओलावृष्टि व बारिश शुरू हो गयी. इसने सबसे ज्यादा नुकसान आम और लीची के बागानों को पहुंचाया. आम के छोटे-छोटे फल हवा के थपेड़ों से जमीन पर आ गिरे. साथ ही ईंट भट्टा संचालकों को भी कच्चे ईंट गल जाने से काफी नुकसान हुआ है.
मधुबनी जिला मुख्यालय सहित विभिन भागों में शुक्रवार को करीब 15 मिनट तक जमकर बारिश हुई. जानकारी के अनुसार, अरेर, बेनीपट्टी हरलाखी सहित अन्य भागों में बारिश के साथ-साथ ओला भी गिरा, जिससे किसानों के कई फसलों को भारी नुकसान हुआ है. हालांकि, जिस जगह पर ओला नहीं गिरा है, उस जगह पर आम, सब्जी के फसल को फायदा होने की बात बतायी जा रही है.
सुपौल जिले में शुक्रवार को मौसम का मिजाज सुबह से ही अचानक बदला-बदला नजर आया. आसमान में घने बादल छा गये, कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हुई. तापमान में गिरावट भी दर्ज की गयी. हालांकि, दिन के 12 बजे तक फिर धूप निकल आयी. तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि का असर सीतामढ़ी और मोतिहारी के चिरैया के अकौना, खोढा, महुआवा, लालबेगिया सहित अन्य गांवों में भी देखने को मिला. 

Labels:

आंध्र प्रदेश में बड़ा हादसा, चार की मौत, बाल-बाल बचे मुख्‍यमंत्री चंद्रबाबू नायडू

आंध्र प्रदेश में बड़ा हादसा, चार की मौत, बाल-बाल बचे मुख्‍यमंत्री चंद्रबाबू नायडूहैदराबाद: आंध्र प्रदेश के कडपा जिले में रामनवमी के जुलूस के दौरान पंडाल गिरने के कारण चार लोगों की मौत हो गयी जबकि 70 से ज्यादा लोग घायल हो गये. तेज आंधी और बादल फटने की वजह से यह हादसा हुआ. आंधी और बादल फटने के कारण पंडाल लोगों के ऊपर गिर गया, जिसके नीचे दबने और चोट लगने से लोगों की जान चली गयी.

बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू भी मौजूद थे, लेकिन वे हादसे में बाल-बाल बच गये. खबरों के मुताबिक कडपा जिले के वोंटीमिट्टा के ऐतिहासिक कोडनड्रमा स्वामी मंदिर में रामनवमी के अवसर पर हर साल की तरह इस बार भी विशेष पूजा का आयोजन किया गया जिसमें सीएम चंद्रबाबू नायडू पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मौजूद थे.


चंद्रबाबू नायडू के अलावा राज्य सरकार के कई और मंत्री कार्यक्रम में उपस्थित थे. आंधी-तूफान शांत होने के बाद मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरू करा दिया गया है. मुख्यमंत्री का आदेश है कि प्रशासन भक्तों को हर संभव मदद पहुंचाने का कार्य करे. साथ ही भगदड़ में जो लोग अपनों से बिछड़ गये हैं, पुलिस और प्रशासन उन्हें तलाशने में उनकी मदद करे.

हादसे से पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू ने उत्सव में पहुंचे और भक्तों के उत्साह की तारीफ की. साथ ही यह भी कहा कि राज्य में रामराज्य स्थापित करने में जनता उनका सहयोग करें. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों से अपील की कि वे तेलगू देशम पार्टी (टीडीपी) पर अपना भरोसा बनाये रखें.
via p khbar

Labels:

Friday 30 March 2018

बिहार : ....अब बरसात में नहीं डूबेंगे शहरी इलाके 113 करोड़ से अधिक होगा खर्च

बिहार : ....अब बरसात में नहीं डूबेंगे शहरी इलाके 113 करोड़ से अधिक होगा खर्चजलनिकासी योजनाओं के लिए राशि मंजूर, विभाग ने किया दावा
 
पटना : नगर विकास एवं आवास विभाग ने आगामी बारिश के दौरान शहरों में जल जमाव नहीं होने का दावा किया है. जल निकासी की बेहतर व्यवस्था के लिए विभाग ने अभी से ही तैयारी कर शुरू कर दी है. विभाग ने मधुबनी नगर परिषद में जल निकासी योजना के लिए 103.65 करोड़ रुपये सहित पटना, छपरा आदि नगर निकायों के लिए 113 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति देते हुए कार्यारंभ करने का आदेश दिया है.
 
बुडको करेगी स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज योजना का काम : मधुबनी नगर परिषद में 103.65 करोड़ रुपये लागत की स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज योजना का काम बुडको के माध्यम से कराया जायेगा. इसके लिए तत्काल 3.75 करोड़ रुपये की राशि आवंटित भी कर दी गयी है. मधुबनी नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राशि की निकासी कर बुडकाे एमडी को हस्तांतरित करेंगे. योजना का कार्यान्यवन ई-टेंडरिंग के माध्यम से निविदा आमंत्रित कर कराया जायेगा.
 
पटना. नगर विकास एवं आवास विभाग ने दरभंगा शहरी जलापूर्ति योजना फेज-वन एवं फेज-टू के अंतर्गत 20391 घरों में जलापूर्ति कनेक्शन सुनिश्चित करने के लिए 4.35 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है. 
 
विभाग ने इस मद में तत्काल करीब 2.18 लाख रुपये का आवंटन भी उपलब्ध कराया है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक दोनों योजनाएं लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के माध्यम से पूरी की जायेंगी. इस योजना के तहत फेज-वन में 6266 घरों में जबकि फेज-टू के अंतर्गत 14125 घरों में नल जल पाइप पहुंचाया जायेगा.
 
कई निकायों में आरसीसी नाले का होगा काम
 
विभाग ने पटना नगर निगम के साथ ही नगर परिषद लखीसराय, बाढ़, अरवल, दानापुर एवं नगर पंचायत मुरलीगंज, मोहनिया, मेहसी व दलसिंहसराय  के विभिन्न वार्डों में आरसीसी नाला निर्माण के लिए भी 13.07 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है. 
 
पटना के वार्ड नंबर 30 में दशरथ टोला से आईओसी गेट तक करीब 58.73 लाख रुपये की लागत से आरसीसी नाला बनाने की योजना है. इसी तरह, चयनित नगर परिषद व नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में भी करीब 12.50 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से नाला निर्माण होगा. इसके लिए तत्काल 5.86 करोड़ रुपये की राशि आवंटित भी कर दी गयी है. पटना व लखीसराय में जिला शहरी विकास अभिकरण के माध्यम से जबकि अन्य कार्य संबंधित नगर निकायों के द्वारा कराये जायेंगे. 
 

Labels:

बिहार : अदालत के फैसले को राजनैतिक नजरिये से देखता है राजद : सुशील मोदी

बिहार : अदालत के फैसले को राजनैतिक नजरिये से देखता है राजद : सुशील मोदीपटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि  चारा घोटाला के चार मामलों में दोषी करार दिये गए लालू प्रसाद का इलाज कहां हो और वे जेल से किस वाहन के द्वारा देश के किस अस्पताल में ले जाये जाएं ये सारे फैसले विशेष अदालत की निगरानी में हो रहे हैं. 
लेकिन राजद के लोग अदालत के हर फैसले पर राजनीतिक नजरिये से बयानबाजी कर न्यायपालिका के प्रति दुराग्रह और संदेह का वातावरण पैदा कर रहे हैं. वे जिस संविधान की रक्षा का नाटक करते हैं, उसी को खोखला करने में लगे हैं.   
 
श्री मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा है कि  महागठबंधन सरकार के समय जमानत पर छूटते ही सजायाफ्ता पूर्व सांसद शहाबुद्दीन ने नीतीश कुमार को नेता मानने से इंकार कर दिया था. लालू प्रसाद ने उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई न कर उनके बयान को जायज ठहराया था. 
 
शहाबुद्दीन जैसे बाहुबलियों को संरक्षण देकर राजद ने अपने 15 साल के शासन में जिन तत्वों को बढ़ावा दिया, वे एनडीए सरकार को बदनाम करने के लिए राज्य में तनाव पैदा कर रहे हैं. सत्ता से बेदखल होने की हताशा निकालने के लिए लोग किसी भी सीमा तक जा सकते हैं.
 
श्री मोदी ने कहा कि  डाटा लीक मामले में फंसी कैम्ब्रिज एनालिटिका के लंदन स्थिर दफ्तर का वीडियो सामने आया है. जिसमें वहां कांग्रेस के चुनाव चिह्न  वाला पोस्टर लगा दिख रहा है.  राहुल गांधी को बताना चाहिए कि देश के चुनाव में विदेशी एजेंसी के हस्तक्षेप का सहारा किसने लिया .

Labels:

सीबीएसई पेपर लीक: कहां-कहां से हो सकता है परीक्षा का पर्चा आउट

सीबीएसई पेपर लीक: कहां-कहां से हो सकता है परीक्षा का पर्चा आउटबोर्ड ऑफ़ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) का पर्चा लीक होने के बाद दिल्ली पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की है.
परीक्षाएँ रद्द किए जाने के बाद हुए हंगामे के बीच केंद्र सरकार ने इस मामले की जाँच के आदेश दे दिए हैं.
दिल्ली पुलिस ने कहा है कि इस मामले में 25 लोगों से पूछताछ की गई है और दो अलग-अलग मामले दर्ज कर लिए गए हैं.
पुलिस के मुताबिक़, जिन लोगों से पूछताछ की गई है उनमें कुछ छात्र और कोचिंग इंस्टीट्यूट्स में पढ़ाने वाले लोग भी शामिल हैं.
लेकिन सवाल ये उठता है कि पेपर बनने से लेकर छात्रों तक पहुंचने तक सीबीएसई प्रश्न पत्र को कितनी और कैसी सुरक्षा मिलती है?
और आखिर कहां-कहां से हो सकता है पेपर लीक?

स्कूल तक कैसे पहुंचते हैं प्रश्न पत्र?

(दिल्ली के बाल मंदिर सीनियर सेकेंड्री स्कूल की प्रिंसिपल संतोष आहूजा के मुताबिक़)
  • स्कूल तक प्रश्न पत्र बैंक से लाए जाते हैं.
  • बैंक में प्रश्न पत्र सीबीएसई द्वारा पहुंचाए जाते हैं.
  • जिस दिन जिस विषय की परीक्षा होती है उस दिन सुबह स्कूल के प्रतिनिधि, बैंक प्रतिनिधि और सीबीएसई के प्रतिनिधि तीनों की मौजूदगी में प्रश्न पत्र को बैंक के लॉकर से निकाला जाता है.
  • जिस स्कूल को बोर्ड की परीक्षा का सेंटर बनाया जाता है, बैंक उस स्कूल के काफ़ी क़रीब होते हैं. ऐसे बैंक को कस्टोडियन बैंक कहा जाता है.
  • कस्टोडियन बैंक कौन सा होगा, इसका चुनाव भी सीबीएसई ही करती है और इसकी सूचना स्कूल को भेज दी जाती है.

सीबीएसई, बोर्ड परीक्षा, पेपर लीक
BBC

  • प्रश्न पत्र बैंक से निकल कर जब स्कूल तक पहुंचते हैं, तो रास्ते में उस गाड़ी में एक सुरक्षा गार्ड, एक सीबीएसई का प्रतिनिधि और एक स्कूल का प्रतिनिधि होता है.
  • बोर्ड की परीक्षा शुरू होने से ठीक आधे घंटे पहले स्कूल प्रिंसिपल, बोर्ड के हेड एग्ज़ामिनर और परीक्षा में निगरानी के लिए शामिल होने वाले शिक्षकों की मौजूदगी में प्रश्न पत्र को खोला जाता है.
  • इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफ़ी भी की जाती है और तुरंत सीबीएसई को भेजा जाता है.
  • हर मौके पर इस बात का खास ख़्याल रखा जाता है कि प्रश्न पत्र की सील खुली न हो.
  • फिर क्लास रूम में शिक्षक प्रश्न पत्र बांटने के लिए निकलते हैं और तय समय पर घंटी बजने के बाद हर क्लास में एक साथ एक समय पर प्रश्न पत्र बंटना शुरू होता है.
  • हालांकि, ये पूरी प्रक्रिया परीक्षा शुरू होने के दो घंटे पहले शुरू होकर ख़त्म हो जाती है.

दावा ये किया जा रहा है कि 12वीं का अर्थशास्त्र और 10वीं का गणित का प्रश्न पत्र सोशल मीडिया और व्हाट्सऐप पर परीक्षा वाले दिन से पहले ही लीक हो गया था.
यानी प्रश्न पत्र सेट होने से बैंक तक पहुंचने के बीच ही सारा खेल हुआ है.

​कैसे तैयार होता है प्रश्न पत्र?

  • प्रश्न पत्र तैयार करने की प्रक्रिया हर साल जुलाई और अगस्त में शुरू होती है.
  • प्रश्न पत्र तैयार करने के लिए सीबीएसई हर साल हर विषय के लिए तीन या चार विशेषज्ञों का चयन करती है. इन विशेषज्ञों में कॉलेज और स्कूल के टीचर्स शामिल होते हैं.
  • हर प्रश्नपत्र के तीन सेट बनाए जाते हैं. ये टीचर्स इन प्रश्नपत्रों को एक सील बंद लिफ़ाफ़े में में बोर्ड को भेजते हैं.
  • इसके बाद एक उच्च स्तरीय समिति इस बात की जांच करती है कि प्रश्न पत्र बोर्ड के मानकों के अनुसार है या नहीं. इस समिति में विश्वविद्यालय व स्कूल के टीचर्स और प्रिंसिपल शामिल होते हैं.
  • ये समिति हर विषय के अलग-अलग सेट को अंतिम रूप से चुनती है और इसके बाद सीबीएसई को सील बंद कॉपियां भेज दी जाती हैं.
  • दिल्ली के स्कूलों, दिल्ली के बाहर के स्कूलों और सीबीएसई से मान्यता प्राप्त भारत के बाहर के स्कूलों के लिए प्रश्न पत्र के अलग-अलग तीन सेट बनाये जाते हैं.
  • ऐसे तो सभी सेट के सवाल लगभग एक जैसे होते हैं, लेकिन उनका क्रम अलग-अलग होता है. जैसे जहां एक सेट में कोई सवाल पहले नंबर है तो दूसरे सेट में पांचवे नंबर पर हो सकता है. हालांकि, सभी सेट्स एक समान मुश्किल होते हैं.
प्रश्न पत्र तैयार करने की प्रक्रिया के दौरान इतनी गोपनीयता रखी जाती है कि प्रश्न पत्र तैयार करने वाले विशेषज्ञों को ही नहीं पता होता कि उनका प्रश्न पत्र परीक्षा में इस्तेमाल होने वाला है.
सीबीएसई बोर्ड की गणित और अर्थशास्त्र की परीक्षा दोबारा होने को लेकर केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस की .
उन्होंने कहा, "परीक्षा के आयोजन के मामले में अब तक सीबीएसई पर कोई दाग नहीं लगा है. लेकिन इस एक घटना के बाद वक्त आ गया है जब दुनिया के दूसरे देशों से सबक लें जहां बड़े पैमाने पर लीक प्रूफ परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं."
इस पेपर लीक के बाद परीक्षा व्यवस्था में बदलाव और सिस्टम में सुधार दोंनो की जरूरत महसूस की जा रही है.
via bbc

Labels:

नवादा हिंसा: फिर जल उठा बिहार, औरंगाबाद, समस्तीपुर के बाद अब नवादा में हिंसक झड़प

पटना: बिहार में हिंसा की आग बुझने का नाम नहीं ले रही हैं. बीते कुछ दिनों से बिहार के कई जिले हिंसा की आग से जल रहे हैं. मगर भागलपुर, औरंगाबाद और समस्तीपुर के बाद अब नावादा जिले का नाम भी शामिल हो गया है. बिहार में रामनवमी के बाद भड़की हिंसा अभी शांत भी नहीं हुई थी कि एक बार फिर वहां पर माहौल बिगड़ गया है. बिहार के नवादा में मूर्ति तोड़े जाने को लेकर दो समुदाय के बीच काफी झड़प हुई है. हिंसा में कई गाड़ियों के शीशे तोड़े गए हैं. हालात को काबू में लाने के लिए पुलिस ने अभी तक 10 राउंड की फायरिंग की है. नवादा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का संसदीय क्षेत्र है. बताया जा रहा है कि कल रात को नवादा बाईपास पर एक मूर्ति को तोड़ दिया गया था. जिसके बाद से ही हालात बेकाबू होते चले गए. गाड़ियों को तोड़ने के अलावा कई दुकानों में भी आग लगा दी गई. जिला प्रशासन ने इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी है. हालांकि, इस हिंसा को देखते हुए इलाके में सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है.

नवादा के जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि कुछ असमाजित तत्वों ने एक मूर्ति को तोड़ दिया, जिसकी वजह से दोनों समुदाय के लोग आपस में भिड़ गये. हालांकि अब हालात नियंत्रण में हैं.
View image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter
: Clash between two communities in Nawada, security personnel deployed in the area. District Magistrate says, 'It was a matter of an idol being vandalised by some miscreants, which led to the communities coming face-to-face; situation is now under control.'


गौरतलब है कि रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान बिहार के कई इलाकों में हिंसा की खबरें आई थीं. जिसमें कई लोग घायल भी हुए थे. बिहार के मुंगेर, औरंगाबाद, समस्तीपुर में हिंसा हुई थी, जिसके बाद लगातार नीतीश कुमार पर सवाल उठ रहे हैं. 
बता दें कि बिहार के नवादा जिले से ही बीजेपी के फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह आते हैं. नवादा जिला गिरिराज सिंह का लोकसभा क्षेत्र है. 

Labels: