Thursday 30 November 2017

*चाईबासा*- उत्कर्ष माइक्रो फाइनेंस बैंक में लूटपाट, हथियार के बल पर 3.60 लाख की लूट।ख़बर सीमांचल

Image result for bank loot in bihar

दरभंगा में छात्रों ने सल्फ़िया यूनानी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में किया हंगामा, कॉलेज में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने की मांग।

Image result for student protest bihr

*असम*- उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ में जवान शहीद, कोलकाता से विशेष टीम के साथ गए थे गुवाहटी, झारखंड के गोड्डा जिला के ठाकुरगंगटी प्रखंड अंतर्गत कुरपट्टी गांव के रहने वाले थे श्रवण उरांव।ख़बर सीमांचल

राज्य के विश्वविद्यालयों में काम कर रहे शिक्षकेतर कर्मचारियों की लापरवाही, आधे से ज्यादा कर्मचारियों का पे-वेरिफिकेशन नहीं



Image result for university bihr
पटना  : राज्य के विश्वविद्यालयों में काम कर रहे शिक्षकेतर कर्मचारियों का पे-वेरिफिकेशन (वेतन सत्यापन) नहीं हो पा रहा है. आधे से ज्यादा शिक्षकेतर कर्मचारियों ने पे-वेरिफिकेशन के लिए अब तक आवेदन तक नहीं दिया है. 12,094 कर्मचारियों में से मात्र 5485 कर्मचारियों ने ही पे-वेरिफिकेशन के लिए आवेदन किया है, जबकि 6609 आवेदन ही नहीं दिया. 

बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष का पुत्र हुआ गिरफ्तार, 1.36 करोड़ की ठगी का आरोप

बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष का पुत्र हुआ गिरफ्तार, 1.36 करोड़ की ठगी का आरोप
पटना : पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा के पुत्र अमित को पाटलिपुत्र पुलिस ने पाटलिपुत्र गोलंबर से गिरफ्तार किया है. अमित पर 1.36 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप है. उसने किसानों की जमीन को अपना बता कर रजिस्ट्री करने के लिए छह लोगों से पैसा ले लिया था. जमीन की रजिस्ट्री नहीं होने पर लोगों ने अपना पैसा मांगा, तो अमित धौंस दिखा कर पैसा दबाना चाहता था. इस मामले में थाने से न्याय नहीं मिलने पर सभी पीड़ितों ने कोर्ट केस किया था. कांड संख्या 313/17 के तहत मामला दर्ज हुआ था. 



आज दिनांक 30-11-2017 को ऑगनबाड़ी केंद्र शकोर केंद्र सं0 -175 में समिति अनजार आलम सेविका अजमेरा खातुन ने किशोरी बालीकाओ और गभ॔वती धात्री एंव 40 बच्चों को टेक होम राशन का वितरण किया गया

गुजरात के किसानों से राहुल का वादा, राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी तो पूरा ऋण माफ

गुजरात के किसानों से राहुल का वादा, राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी तो पूरा ऋण माफ
लाठी (गुजरात) : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को गुजरात के चुनावी दंगल में किसानों का रुख कांग्रेस की तरफ करने का प्रयास करते हुए कहा कि अगर उनकी पार्टी प्रदेश की सत्ता में आयी तो किसानों के ऋण माफ कर दिये जायेंगे. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी को रबड़ स्टैम्प करार देते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह देश के इस पश्चिमी राज्य को रिमोट कंट्रोल से चला रहे हैं.

एक साथ लगेंगे 30 ट्रांसफार्मर, बदले जायेंगे पुराने तार

Image result for electric transfer 
पूर्णिया :  पूरे जिले में उपभोक्ताओं की सुविधा एवं सुरक्षा के ख्याल से पुराने तार एवं पोल को हटाया जा रहा है. उनकी जगह नये तार एवं पोल लगवाये जा रहे हैं. उक्त जानकारी कार्यपालक अभियंता प्रवीण कुमार ने दी है. उन्होंने बताया कि लो-टेंशन के 200 किलोमीटर तार और हाइटेंशन के 30 से 40 किलोमीटर तार बदले जायेंगे. अब शहर में कहीं बांस-बल्ला नहीं रहने दिया जायेगा. यह कार्यक्रम पूरे जिले में एक साथ चलायी जा रही है. प्राथमिकता शहर मुख्यालय को दी गयी है.

भागलपुर : झंडापुर तिहरे हत्याकांड की इकलौती गवाह बिंदी कुमारी को आया होश, बयान दर्ज कर सकती है पुलिस

भागलपुर : झंडापुर तिहरे हत्याकांड की इकलौती गवाह बिंदी कुमारी को आया होश, बयान दर्ज कर सकती है पुलिस
पटना : भागलपुर जिले के नवगछिया में 25 नवंबर की रात को हुए तिहरे हत्याकांड में घायल किशोरी बिंदी कुमारी को होश आ गया है. बिंदी कुमारी घटना की इकलौती गवाह है. जानकारी के मुताबिक, भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल के झंडापुर पुलिस चौकी क्षेत्र में 25 नवंबर की आधी रात को अपराधियों ने एक घर में घुस कर परिवार के चार सदस्यों पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया था. इस घटना में गायत्री राम उर्फ कनिक राम (55), उनकी पत्नी मीना देवी (48) और उनके बेटे छोटू कुमार (12) की मौत हो गयी थी. घटना को उस समय अंजाम दिया गया, जब घर के सभी सदस्य गहरी नींद में थे.

DIG पटना ने लिया कड़ा फैसला, 70 थानेदारों का वेतन रोक, 10 डीएसपी को शोकॉज नोटिस

DIG पटना ने लिया कड़ा फैसला, 70 थानेदारों का वेतन रोक, 10 डीएसपी को शोकॉज नोटिस
पटना : बिहार में कानून व्यवस्था में कोताही और पुलिसकर्मियों की लापरवाही को बिल्कुल अनदेखा नहीं किया जायेगा. वैसे पुलिसकर्मियों को दंडित किया जायेगा, जो अपने कर्तव्य में लापरवाही बरतते हैं. इसी क्रम में पटना सेंट्रल रेंज के डीआइजी राजेश कुमार ने सुस्त और लापरवाह थानेदारों पर गाज गिराते हुए सबसे बड़ी कार्रवाई की है. जानकारी के मुताबिक पटना डीआइजी ने 70 थानाध्यक्षों के वेतन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया है. बताया जा रहा है कि इसमें सबसे ज्यादा पटना शहर और पटना ग्रामीण इलाके के थानेदार शामिल हैं. इस फैसले के बाद पटना ग्रामीण और शहरी इलाके में पदस्थापित पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है. 

लक्षद्वीप की ओर बढ़ रहा है तूफान 'ओखी', तमिलनाडु में भी दिख रहा है असर

लक्षद्वीप की ओर बढ़ रहा है तूफान 'ओखी', तमिलनाडु में भी दिख रहा है असर
चेन्नई: तमिलनाडु के तटीय इलाके में सीजन का पहला तूफान 'ओखी' का असर दिखना शुरू हो गया है. तमिलनाडु के कन्याकुमारी जिले में कल रात से मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं के कारण आज सामान्य जन जीवन पूरी तरह प्रभावित रहा और जगह जगह पेड़ एवं खंभे उखड़े पड़े हैं. जिला प्रशासन ने लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने के लिए कहा है.  जिले के विभिन्न हिस्सों में बिजली नहीं है और शैक्षिक संस्थान बंद हैं. दक्षिण रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि यहां से चलने वाली और गुजरने वाली दो गाडि़यां आंशिक रूप से अथवा पूरी तरह रद्द कर दी गयी हैं.

बहादुरगंज के लोहागढा हाईस्कूल में नुक्कड़ सभा, बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम, जिला प्रशासन की ओर से चलाया जा रहा है अभियान

Image may contain: 22 people, wedding

नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो का वार्षिक डाटा जारी हत्या के मामले में यूपी के बाद दूसरे नंबर पर बिहार

Image result for crime

बिना शौचालय बनाये ही राशि भुगतान का कर दिया दावा

Image result for bihar toilet
मसौढ़ी: धनरूआ प्रखंड में लोहिया स्वच्छ  बिहार अभियान के तहत पंचायत  प्रतिनिधियों के ही अपने घरों में शौचालय निर्माण में जांच के दौरान  फर्जीवाड़ा का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में बीडीओ ने उन पंचायत  प्रतिनिधियों से 24 घंटे में स्पष्टीकरण की मांग की है. जानकारी के मुताबिक  बीते कुछ माह पूर्व डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने लोहिया स्वच्छ बिहार  अभियान के तहत धनरूआ के बीडीओ को प्रखंड के उन पंचायत प्रतिनिधियों के घरों  में शौचालय निर्माण कराने का आदेश दिया था, जिनके घरों में शौचालय नहीं  है.



Image may contain: 5 people, indoor
बैसा प्रखंड मुख्यालय के सभागार में मनरेगा योजना अनुमोदन के लिए एक विशेष बैठक का आयोजन आज दिनांक 30/11/2017 को प्रखंड प्रमुख परवेज आलम की अध्यक्षता में हुई,, जिला परिषद सदस्य असरारुल हक, सहित सभी पंचायत समिति सदस्य, एवं सभी पंचायतों के मुखिया ने भाग लिया,,,

बहादुरगंज में दिन दहाड़े व्यवसायी शकील को 5 दिन पहले गोली मारा गया था अभी वो सिल्लीगुड़ी हॉस्पिटल में icu में है

Image may contain: 1 person, sitting
बहादुरगंज में दिन दहाड़े व्यवसायी शकील को 5 दिन पहले गोली मारा गया था अभी वो सिल्लीगुड़ी हॉस्पिटल में icu में है और सेहत में सुधार है।मैं उनकी स्वस्थ की कामना करत हूँ।अबतक नामजद अभियुक्त नाफिश नामक पकड़ा गया है। मुझे खेद है कि दूसरा घटना किशनगंज भड़याडांगी हत्या कांड और कल का लूट कांड संबंधित कोई भी अपराधी पकड़ा नही जाना प्रशासन की नाकामी को दर्शाता है।
किशनगंज की जनता असमंजस और सहमी हुई है कि पुलिस प्रशासन योग्य नही या अपराधी को छूट दे रखी है?

कटिहार- तेज रफ्तार का कहर, बोलेरो ने खड़ी ट्रक को मारी टक्कर,

Image result for bolero accident bihar
कटिहार- तेज रफ्तार का कहर, बोलेरो ने खड़ी ट्रक को मारी टक्कर, बोलेरो सवार दो की मौके पर मौत, 6 घायल, 2 की हालत नाजुक, टक्करपोठिया से पूर्णिया जा रहे थे बोलेरो सवार, जुराबगंज कोढा थाना इलाके के NH-31 की घटना

बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (संशोधन) विधेयक 2017 ध्वनि मत से पारित

बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (संशोधन) विधेयक 2017 ध्वनि मत से पारित
पटना : बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों ने आज प्रदेश में उद्योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (संशोधन) विधेयक 2017 को विपक्ष के बहिर्गमन के बीच ध्वनि मत से पारित कर दिया गया. बिहार विधान सभा में आज उद्योग तथा विज्ञान एवं प्रौद्वोगिकी मंत्री जय कुमार सिंह ने बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (संशोधन) विधेयक 2017 को पेश करते हुए दावा किया कि बिहार का सिंगल विंडो सिस्टम देश का सबसे सशक्त और बेहतरीन सिंगल विंडो सिस्टम है.

टेढ़ागाछ

टेढ़ागाछ के हाटगाँव पंचायत अंतर्गत आशा वार्ड नम्बर 7 में अगलगी का मामला, अंचलाधिकारी सय्यद जफरुल होदा ने अग्निपीड़ितों में सहायता राशि का चेक वितरण किया, 15 नवम्बर को गाँव में लगी थी आग, स्थानीय मुख्तार आलम, उपमुखिया शकीला, सीआई संजय पोद्दार,  नाजीर प्रह्लाद की मौजूदगी में चेक दिए गए। ख़बर सीमांचल

BCCI पर लगा 52 करोड़ 24 लाख रुपये का जुर्माना, जानें क्या है मामला

BCCI पर लगा 52 करोड़ 24 लाख रुपये का जुर्माना, जानें क्या है मामला
नयी दिल्ली : भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने बुधवार को आईपीएल मीडिया अधिकार के संदर्भ में प्रतिस्पर्धा रोधी गतिविधियों के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) पर 52 करोड़ 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया. इससे पहले 2013 में भी सीसीआई ने बीसीसीआई पर जुर्माना लगाया था.
सीसीआई ने 44 पन्ने के अपने आदेश में कहा है कि 52 करोड़ 24 लाख रुपये का जुर्माना पिछले तीन वित्त वर्ष में बीसीसीआई के संबंधित टर्नओवर का लगभग 4.48 प्रतिशत है. बीसीसीआई की तीन वित्त वर्षों 2013-14, 2014-15 और 2015-16 में औसत कमाई 1164.7 

कश्‍मीर में दो जगह मुठभेड़ जारी, बडगाम में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया


कश्‍मीर में दो जगह मुठभेड़ जारी, बडगाम में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिरायाश्रीनगर : मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के पाखेरपोरा में गुरुवार सुबह से सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. मुठभेड़ के संबंध में पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यहां से करीब 45 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पाखेरपोरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर सुबह सुरक्षा बलों ने घेराव किया और तलाशी अभियान चलाया.

किशनगंज- अधिवक्ता इन्द्रदेव पासवान के पुत्र सौरभ कुमार पर रात्रि में अपराधियों ने किया जानलेवा हमला, गंभीर अवस्था में सिलीगुड़ी रेफर

Image result for hospital