Sunday 31 December 2017

टेस्ट का लेखा-जोखा-5 : टीम विराट ने शानदार अंदाज के साथ किया साल 2017 का समापन

टेस्ट का लेखा-जोखा-5 : टीम विराट ने शानदार अंदाज के साथ किया साल 2017 का समापननई दिल्ली: टीम विराट के साल 2017 की समीक्षा की आखिरी किस्त लेकर आपके सामने हाजिर हैं. साल का समापन होते-होते टीम इंडिया ने टेस्ट में कई धमाल मचाए. श्रीलंका के खिलाप आखिरी सीरीज में विराट कोहली कोहली लंकाइयों पर कहर बनकर टूटे. टेस्ट  सीरीज में कई रिकॉर्ड भारतीय बल्लेबाजों ने बनाए. इस पर अगर कोई कसर बाकी थी, तो वह रोहित शर्मा ने वनडे और टी-20 में पूरी कर दी. और श्रीलंका को तीनों (टेस्ट, वनडे और टी-20) में  पटखनी देते हुए साल 2017 का बेहतरीन अंदाज में समापन किया. 

Labels:

नितिन पटेल 10 विधायकों के साथ बीजेपी छोड़ने को तैयार हों, तो मैं कांग्रेस से बात करने के लिए तैयार हूं : हार्दिक पटेल

नितिन पटेल 10 विधायकों के साथ बीजेपी छोड़ने को तैयार हों, तो मैं कांग्रेस से बात करने के लिए तैयार हूं : हार्दिक पटेलअहमदाबाद: गुजरात में उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल की नाराजगी खबरों के बीच हार्दिक पटेल ने उनकी कांग्रेस से बातचीत का न्यौता दे डाला है. हार्दिक ने कहा कि अगर नितिन पटेल 10 विधायकों के साथ बीजेपी छोड़ने के लिए तैयार हैं तो वो कांग्रेस से उनके लिए बात कर सकते हैं. हार्दिक पटेल ने कहा कि अगर बीजेपी उनकी इज्जत नहीं करती है तो उन्हें तुरंत पार्टी छोड़ देना चाहिए. 

Labels:

तीन तलाक के बाद अब मुस्लिम महिलाओं के बीच से उठने लगी बहुविवाह के खिलाफ आवाज

तीन तलाक के बाद अब मुस्लिम महिलाओं के बीच से उठने लगी बहुविवाह के खिलाफ आवाजनई दिल्ली: तीन तलाक  पर लोकसभा में विधेयक पारित होने के एक दिन बाद कई मुस्लिम महिलाओं ने इस कदम की तारीफ की है जो इस चलन के खिलाफ अदालती लड़ाई में शामिल रही हैं. लेकिन अब इसी बीच मुस्लिम महिलाओं के बीच से ही एक ही और मांग उठने लगी है. फौरी तीन तलाक के चलन के खिलाफ उच्चतम न्यायालय का रुख करने वाली महिलाओं ने कहा कि लोकसभा में मुस्लिम महिला (विवाह पर अधिकारों का संरक्षण) विधेयक पारित होने से ‘‘एक नई शुरूआत हुई है’’ और यह पतियों की ओर से अपनी पत्नियों को एक बार में तीन तलाक (तलाक-ए-बिद्दत) कहने से रोकेगा.

Labels:

राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी में सभी एकमत नहीं

राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी में सभी एकमत नहींनई दिल्ली: राज्यसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के चयन को लेकर आम आदमी पार्टी में सभी लोग एकमत नहीं हैं. पार्टी राज्यसभा नामांकन पर विभाजित प्रतीत होती है. पार्टी के एक तबके का मानना है कि उच्च सदन के लिए बाहरी लोगों को नामांकित किया जाना चाहिए जबकि दूसरा पक्ष पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को वरीयता देने की पैरवी कर रहा है.

उक्त बात पार्टी के एक नेता ने कही है. दिल्ली से राज्यसभा की तीन सीटों लिए 16 जनवरी को चुनाव होगा. 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के पास प्रचंड बहुमत है और वह सभी तीन सीटों पर जीत दर्ज कर लेगी.

Labels:

बिहार की राजनीति में तूफान, कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं कई नेता

पटना : बिहार में इन दिनों एक बार फिर सियासी तूफान मच गया है. इस बार नेताओं के पाला बदलने को लेकर राजनीतिक बवाल मचा है. जानकारी के मुताबिक बिहार के कई नेता कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन कर सकते हैं. हालांकि, महागठबंधन टूटने के बाद पहले यह अटकलबाजी लगायी जा रही थी कि कांग्रेस के 27 में 13 विधायक जदयू के संपर्क में हैं और वह कभी भी जदयू का दामन थाम सकते हैं. वहीं, अब दूसरी बात सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस के स्थायी अध्यक्ष की दौड़ में कौकब कादरी का नाम सामने आ सकता है और इसे ध्यान में रखकर कार्यकारी अध्यक्ष अब सक्रिय हो गये हैं और केंद्रीय नेतृत्व के सामने अपनी क्षमता साबित करने में लगे हुए हैं. इसलिए, वह बिहार के कई नेताओं को अपने साथ जोड़ना चाहते हैं.

Labels:

नये वर्ष में सृजन घोटाले में जिला परिषद-डीआरडीए का खाता जांचेगी वित्त विभाग की विशेष टीम

नये वर्ष में सृजन घोटाले में जिला परिषद-डीआरडीए का खाता जांचेगी वित्त विभाग की विशेष टीमपटना : सृजन घोटाले के कारण वित्तीय गड़बड़ी की महालेखाकार टीम की जांच के बाद अब वित्त विभाग की विशेष टीम नये वर्ष में पटना से आयेगी. यह टीम आठ सालों के संबंधित विभाग के योजना वाइज खर्च के तौर-तरीकों की जांच करेगी. इस कार्रवाई में वास्तविक आकलन रिपोर्ट तैयार होगी. इसके आधार पर घोटाले की राशि बढ़ी तो संबंधित विभाग प्राथमिकी दर्ज की कार्रवाई करेगा. उप विकास आयुक्त आनंद शर्मा ने बताया कि मुख्य सचिव ने पिछले दिनों वीडियो कांफ्रेंस में वित्त विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया था. जिला परिषद, डीआरडीए के बाद कल्याण विभाग की विशेष टीम जांच करेगी.

Labels:

बिहार : गोपालगंज में बैंक से 12 लाख की लूट

बिहार : गोपालगंज में बैंक से 12 लाख की लूटगोपालगंज : बिहार के गोपालगंज जिले में असामाजिक तत्वों ने आज एक बैंक से लगभग 12 लाख रुपये लूट लिये. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक के सासामुसा बाजार शाखा में आठ बंदूकधारी घुस गये और बंदूक दिखाकर बैंक के खजाने में रखे लगभग 12 लाख रुपये लूट कर मौके से फरार हो गये.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि असामाजिक तत्वों ने 12 लाख रुपये लूटे हैं, लेकिन सही आंकड़ा रुपयों की गिनती के बाद ही पता चल पायेगा. पुलिस सूत्रों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि लूट की वारदात में तीन लोग शामिल हैं. उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.

Labels:

पोठिया- डाँगीबस्ती में उर्स-ए-हलीमी में अकीकतमंदो का जनसैलाब

Image may contain: crowd and text

Labels:

पंजाब नेशनल बैंक ने सेविंग पर ब्याज दरें 1.25 प्रतिशत तक बढ़ायी

पंजाब नेशनल बैंक ने सेविंग पर ब्याज दरें 1.25 प्रतिशत तक बढ़ायी
नयी दिल्ली :  सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक ने विभिन्न मियाद की 10 करोड़ रुपये तक की सेविंग पर ब्याज दरों में 1.25 प्रतिशत तक वृद्धि करने की आज घोषणा की. ये दरें पहली जनवरी से लागू होंगी. बैंक के अनुसार, एक करोड़ रुपये तक की राशि के लिए 7-29 दिन की जमा पर ब्याज दर चार प्रतिशत से बढ़ाकर 5.25 प्रतिशत कर दिया गया है. इसी तरह 30-45 दिन की जमा पर ब्याज दर 4.50 से बढ़ाकर 5.25 प्रतिशत कर दी गयी है. 46-90 दिन की जमा पर ब्याज दर 6.25 प्रतिशत ब्याज मिलेगा जो पहले 5.50 प्रतिशत थी.

Labels:

मुंबई अग्निकांड : बीएमसी ने 314 अवैध ढांचों को ध्वस्त किया, सात होटल सील

मुंबई अग्निकांड : बीएमसी ने 314 अवैध ढांचों को ध्वस्त किया, सात होटल सीलमुंबई : बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार को 314 स्थानों पर अवैध ढांचों को गिरा दिया और सात होटल सील कर दिये. एक पब में आग लगने से 14 लोगों की मौत होने के एक दिन बाद यह कार्रवाई की गयी. बीएमसी ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि उसने शहर में और उपनगरों में 624 रेस्तरां, ढाबों और मॉल का निरीक्षण किया और 314 स्थानों पर खड़े अवैध एवं अनधिकृत ढांचों को ध्वस्त कर दिया.

इसने कहा, बीएमसी ने कार्रवाई के दौरान सात होटल सील कर दिये और 417 एलपीजी सिलेंडर जब्त किये. इस बीच, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि लोअर परेल स्थित पब 1 एबव के सह मालिकों हितेश सांघवी और जिगर सांघवी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है. पुलिस ने इस मामले के सिलसिले में कल सांघवी बंधुओं, एक अन्य सह मालिक अभिजीत मनका और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया. निरीक्षण अभियान का ब्योरा देते हुए बीएमसी प्रवक्ता राम दोतोंडे ने बताया कि नगर निकाय के करीब 1000 अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस कार्य में हिस्सा लिया. दोतोंडे ने बताया कि न सिर्फ मध्य मुंबई, बल्कि मलाड और मुलुंद सहित दूर दराज के इलाकों में अनधिकृत होटल और रेस्तरां कार्रवाई का सामना कर रहे हैं.

Labels:

ठाकुरगंज- मालिनगांव पंचायत भवन का भी हाल बेहाल है। बाउंड्री ध्वस्त और गंदगी से ग्रामीण परेशान हैं।



ठाकुरगंज- मालिनगांव पंचायत भवन का भी हाल बेहाल है। बाउंड्री ध्वस्त और गंदगी से ग्रामीण परेशान हैं। बार बार मुखिया का इस मुद्दे पर ध्यान दिलाया जाता है लेकिन लोगों का कहना है कि कुछ पहल नहीं किया जाता है। वार्ड सद्सयों का भी कहना है कि पंचायत भवन के रखरखाव का ख्याल रखा जाए ताकि ये लैंडमार्क सही अवस्था में रहे

Labels:

कोचाधामन कन्हैयाबाड़ी जनताहाट में जन अधिकार पार्टी का एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन।

Image may contain: 15 people, people smiling

Labels:

पाकिस्तान में तैनात अपने राजदूत वालिद अबु अली को फिलिस्तीन ने वापस बुलाया

पाकिस्तान में तैनात अपने राजदूत वालिद अबु अली को फिलिस्तीन ने वापस बुलायानई दिल्ली: पाकिस्तान में तैनात अपने राजदूत वालिद अबु अली को फिलिस्तीन ने वापस बुला लिया है. फिलिस्तीन के राजदूत वालिद अबु अली मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की एक रैली में इस्लामाबाद में शामिल थे. इसका भारत ने कड़ा विरोध जताया था. फिलिस्तीन ने इस घटना पर खेद जताया था. फिलिस्तीन ने कहा है कि वह इस घटना का संज्ञान लेगा.

Labels:

#किशनगंज:- बहादुरगंज-किशनगंज सड़क चुड़ामील के समीप सड़क दुर्घटना में पाटकोई पीपल टोला के वार्ड सदस्य मो. अताउर के भाई का मौके पर ही हुई मौत,परिजनों में शोक की लहर।

Image may contain: one or more people

Labels:

जेल में बंद लालू का ट्वीट, खुद को बताया साेना

जेल में बंद लालू का ट्वीट, खुद को बताया साेना
पटना : चारा घोटाला मामले में सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा दोषी ठहराये जाने के बाद से जेल में बंद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के ट्विटर हैंडल से लगातार नीतीश सरकार और केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा जा रहा है. लालू यादव के ट्विटर हैंडल से किये गये ताजा ट्वीट में कहा गया है, सोने को तपाया जाता है तो उसका क्या होता है. इस ट्वीट के जरिये लालू ने साफ कर दिया है कि जेल में जाने के बाद भी वह सक्रिय राजनीति से अलग नहीं हुए हैं. बिहार की राजनीति में उनका दखल बना रहेगा.

Labels:

बिशनपुर सब स्टेशन के बलिया फीडर में बिजली नहीं है। पिछले दो सप्ताह से आधी रात में कटौती का यही मामूल बना हुआ है। बिजली विभाग से अनुरोध है तुरंत सेवा बहाल करें।

Image result for electric pole

Labels:

Saturday 30 December 2017

दिल्ली के वीरेंद्र दीक्षित फर्जी बाबाओं की लिस्ट में शामिल, अखाड़ा परिषद ने जारी की दूसरी सूची

दिल्ली के वीरेंद्र दीक्षित फर्जी बाबाओं की लिस्ट में शामिल, अखाड़ा परिषद ने जारी की दूसरी सूची
इलाहाबाद : अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की शुक्रवार को यहां हुई बैठक में फर्जी बाबाओं की दूसरी सूची जारी की गयी. इसमें दिल्ली के वीरेंद्र दीक्षित कालनेमी, बस्ती के सचिदानंद सरस्वती और इलाहाबाद की त्रिकाल भवंता के नाम शामिल हैं. परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सभी 13 अखाड़ों के प्रमुख शामिल हुए.

Labels:

बीएनएमयू के कुलपति समेत सात होंगे गिरफ्तार

बीएनएमयू के कुलपति समेत सात होंगे गिरफ्तार
भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विवि में नयी के नाम पर सेकेंड हैंड स्काॅर्पियो खरीद का मामला जांच में सच पाया गया. एसएसपी मनोज कुमार ने जांच रिपोर्ट की समीक्षा के बाद अनुसंधानकर्ता सब इंस्पेक्टर समरेंद्र कुमार को निर्देश दिया कि टीएमबीयू के पूर्व प्रतिकुलपति डॉ अवध किशोर राय समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया जाये. प्रो राय वर्तमान में भूपेंद्र नारायण मंडल विवि, मधेपुरा के कुलपति हैं. इस खरीद प्रक्रिया में डीटीओ कार्यालय में तैनात कर्मचारी भी जांच में दोषी पाया गया है. इसके खिलाफ भी एसएसपी ने कार्रवाई करने का निर्णय लिया है. इसके अलावा वत्स ऑटो मोबाइल प्राइवेट लिमिटेड के सेल्स पदाधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी का निर्देश जारी किया गया है. साथ ही डीएसपी सिटी को कार्रवाई को लेकर रिपोर्ट 15 दिनों के अंदर प्रस्तुत करने का निर्देश एसएसपी ने दिया.

Labels:

फुलवारीशरीफ : कंप्यूटर इंजीनियरिंग के छात्र ने की आत्महत्या

फुलवारीशरीफ : कंप्यूटर इंजीनियरिंग के छात्र ने की आत्महत्यापटना : बेंगलुरु से कंप्यूटर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा विजय चंद्र अपने ही मफलर का फंदा बना कर फांसी लगा ली. घटना की जानकारी होते ही घर में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही यूडी केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, फुलवारीशरीफ के शहबाजपुरा निवासी एलआईसी एजेंट विद्या प्रसाद का 21 वर्षीय इकलौता बेटा बेंगलुरु में कंप्यूटर इंजीनियरिंग का अंतिम वर्ष का छात्र था. वह छुट्टी में 23 दिसंबर को घर आया था. गुरुवार को मां सुनीता देवी व पिता के लिए गर्म पायजामा और वाशिंग मशीन लेकर आया था. रात में खाना खा कर अपने कमरे में सोने के लिए चला गया. शुक्रवार को जब घरवालों ने आठ-नौ बजे के बीच परिवारवालों ने विजय को जगाने के  लिए कमरे का दरवाजा खटखटाया तो नहीं खुला. घर के सदस्य जब दरवाजा तोड़ कर अंदर दाखिल हुए तो देखा कि वह अपने ही मफलर से फांसी का फंदा बना कर पंखे के हूक से लटका हुआ है. परिजनों ने विजय के शव को नीचे उतारा. 

Labels:

सरकार की नयी पॉलिसी से ईंट उद्योग पर पड़ा असर

Image result for brick मधेपुरा  : कोसी में ईंट निर्माण उद्योग के सामने काफी चुनौतियां है. ईंट निर्माण के लिए आवश्यक सामग्री की जहां कमी है. वहीं सड़कों की जर्जरता का असर कोयला की ढुलाई पर पड़ रहा है. इसके बावजूद ईंट निर्माण में लगे व्यापारी मेहनत कर लोगों के घर बनाने के लिए प्रयुक्त होने वाले ईंट का निर्माण में जुटे हैं. सरकार के कई बेतुके नियम इस उद्योग के लिए खतरा बन रहे है. ऐसे में पूरे कोसी क्षेत्र के ईंट व्यवसायियों को एकजुट होकर कानूनी लड़ाई के लिए तत्पर होना होगा. ये बातें पूर्व मुख्य पार्षद सह कोसी ईंट निर्माता संघ के अध्यक्ष डा विशाल कुमार बबलू ने मंगलवार को प्रेसवार्ता के दौरान कही. 
उन्होंने कहा कि 30 दिसंबर को सुपौल स्टेशन रोड स्थित आरके पैलेस में कोसी क्षेत्र के ईंट निर्माताओं की आकस्मिक बैठक बुलायी गयी है. इसमें तीनों जिले से ईंट निर्माता उपस्थित होकर संघर्ष की रूप रेखा तय करेंगे. सरकार की नयी-नयी पॉलिसी से सर्वाधिक ईंट उद्योग पर ही असर पड़ा है. उन्होंने कहा कि नयी पॉलिसी बनाते वक्त ईंट निर्माण में जुड़े व्यापारियों से भी राय लेने की आवश्यकता है. ताकि समावेशी तरीके से नीति का निर्माण हो सके.  
 
हो जीएसटी कंपाउडिंग के तहत ईंट उद्योग : कोसी ईंट निर्माता संघ के सचिव प्रभाष चंद्र गुप्ता ने कहा कि ईंट उद्योग कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लागत काफी बढ़़ गयी है. इसके अलावा चिमनी को भी नये डिजाइन के अनुसार बनाना पड़ रहा है. वहीं ईंट उद्योग में प्रयुक्त होने वाली सामग्री व मजदूरी भी बढ़ गयी है. 

Labels:

बहादुरगंज प्रखड के नटुवापाड़ा पंचायत शकौर गाँव का ये हाल है आजादी के 70 साल बाद भी लोगो को चचरी पुल से

बहादुरगंज प्रखड के नटुवापाड़ा पंचायत शकौर गाँव का ये हाल है आजादी के 70 साल बाद भी लोगो को चचरी पुल से जाना पड़ता है आखिर क्यू कौन है जिम्मेदार कुछ लोग सांसद साहब के तारिफो का कसिदा बुन्ते नही थकते है हर तरह अफवा फैलाकर विकाश का दावा करते हैं क्या उनलोगो को शकौर गाँव के लोगो का दुख दर्द नजर नही आ रहे है मैने वहा के स्थानीय लोगो से बात किया लोगो ने बताया कि बहुत परेशानी होती हैं खासकर बरसात मे साहब ये पुल बनाना बहुत जरूरी है लोग परेशान हाल ज़िन्दगी गुजार ने को मजबूर है

Labels:

कक्षा पांच तक के बच्चों को राहत, दो तक स्कूल रहेंगे बंद

Image result for schoolभागलपुर : जिले में पड़ रही कड़ाके की सर्दी और धुंध के कारण जिला प्रशासन ने गुरुवार को यह फैसला लिया कि जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों (कक्षा पांच तक) में पठन-पाठन का काम दो जनवरी तक बंद रहेगा. हालांकि कक्षा पांच से ऊपर सभी कक्षाओं में पठन-पाठन के कार्य नौ बजे के बाद शुरू होंगे. सर्दी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को देखते हुए जिलाधकारी आदेश तितरमारे ने यह आदेश जारी किया है. प्रशासन का यह फैसला विद्यार्थियों को राहत पहुंचायेगा.

Labels:

बीएनएमयू के वीसी समेत सात होंगे गिरफ्तार, सेल्स ऑफिसर पर केस

टीएमबीयू में नयी के नाम पर सेकेंडहैंड स्काॅर्पियाे खरीद का मामला
भागलपुर : तिलकामांझी  भागलपुर विश्वविद्यालय में नयी के नाम पर सेकेंड हैंड स्काॅर्पियो खरीद का मामला पुलिस की जांच में सच पाया गया. जांच रिपोर्ट प्राप्त करने के बाद  एसएसपी मनोज कुमार ने इस रिपोर्ट की समीक्षा के बाद अनुसंधानकर्ता सब  इंस्पेक्टर समरेंद्र कुमार को निर्देश दिया कि टीएमबीयू के पूर्व  प्रतिकुलपति डॉ अवध किशोर राय समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया जाये. प्रो  राय वर्तमान में भूपेंद्र नारायण मंडल विवि, मधेपुरा के कुलपति हैं. इस  खरीद प्रक्रिया में डीटीओ कार्यालय में तैनात कर्मचारी भी प्रथम दृष्टया जांच में दोषी पाया गया है. इनके खिलाफ एसएसपी ने जांच के बाद  कार्रवाई का निर्णय लिये जाने का निर्देश दिया है. 
 
इसके अलावा वत्स ऑटो  मोबाइल प्राइवेट लिमिटेड के सेल्स पदाधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर  गिरफ्तारी का निर्देश जारी किया गया है. साथ ही डीएसपी सिटी को कार्रवाई को  लेकर रिपोर्ट 15 दिन के अंदर प्रस्तुत करने का निर्देश एसएसपी ने दिया.

Labels:

जज्बे_को_सलाम_है



कादोगांव के पंकज कुमार जी से मिलिए, इन्होंने अपनी कमाई का कुछ हिस्सा दूसरों के लिए दान किया है। सब्जी का बिजनेस करते हैं और दिल बड़ा रखते हैं। सर्दी में असहाय को राहत पहुंचाने के लिए पंकज जी ने खबर सीमांचल की टीम को कई शाल दान किएं हैं। इनके जज्बे को सलाम है और रोजगार में खूब बरकत हो, इसी तरह से सबकी मदद करते रहें। नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। मदद के लिए आप भी आगे आएं। कॉल करें 8804069120

Labels:

ग्रामीण बैंकों के जरिये किसानों को दिये जायेंगे 23 हजार करोड़ का कर्ज : सुशील मोदी

ग्रामीण बैंकों के जरिये किसानों को दिये जायेंगे 23 हजार करोड़ का कर्ज : सुशील मोदी
पटना : ग्रामीण बैंकों के जरिये चालू वित्त वर्ष में मार्च तक सूबे के किसानों के बीच 22,920 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया जायेगा. ग्रामीण बैंकों  (बिहार, मध्य बिहार और उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक) के चैयरमैन व अन्य वरीय अधिकारियों के साथ सचिवालय स्थित कक्ष में बैठक के दौरान उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने राज्य के सभी जिलों में शौचालय निर्माण के लिए स्वयं सहायता समूहों को प्रति इकाई 12 हजार रुपये और नियोजित शिक्षकों को वेतन के आधार पर डेढ़ से दो लाख रुपये व्यक्तिगत ऋण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. 


किसानों से ससमय ऋण वापसी की अपील करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि समय से ऋण वापसी नहीं किये जाने के कारण 90 प्रतिशत किसानों को भारत सरकार द्वारा तीन और राज्य सरकार द्वारा देय एक प्रतिशत यानी कुल चार प्रतिशत ब्याज अनुदान का लाभ नहीं मिल पाता है. इसका खामियाजा उन्हें 11 से 12 प्रतिशत तक ब्याज का भुगतान कर चुकाना पड़ता है. 

Labels:

हमारा सिद्धांत है हर परिवार, हर समाज और हर तबके का विकास : नीतीश कुमार

हमारा सिद्धांत है हर परिवार, हर समाज और हर तबके का विकास : नीतीश कुमार
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा के क्रम में लखीसराय जिले के हलसी प्रखंड की घीरा पंचायत अंतर्गत अगत गांव का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने सात निश्चय योजना के तहत चल रहे विकास कार्यों की प्रगति को देखा. हर घर शौचालय निर्माण, हर घर नल का जल, पक्की गली-नाली, हर घर बिजली कनेक्शन में प्रगति के बारे में ग्रामीणों से जानकारी ली. गांव के बाहर सड़क के दोनों किनारे स्कूली छात्र–छात्राओं ने शृंखला बनाकर मुख्यमंत्री द्वारा छेड़े गये सशक्त अभियान नशामुक्ति, शराबबंदी, बाल विवाह एवं दहेज प्रथा के खिलाफ हाथ में बैनर एवं तख्ती लेकर समर्थन किया. पेयजल निश्चय योजना के अंतर्गत इस गांव में मुख्यमंत्री ने जलमीनार का उद्घाटन किया, वहीं पर पास में पौाधरोपण भी किया. जैविक खेती प्रोत्साहन योजना के तहत वर्मी कंपोस्ट इकाई एवं पशु शेड को भी देखा. 

Labels:

एयरलाइन ने दुर्व्यवहार के लिए शिखर धवन से माफी मांगी

एयरलाइन ने दुर्व्यवहार के लिए शिखर धवन से माफी मांगी
नयी दिल्ली : शिखर धवन की पत्नी और बच्चों को दुबई हवाईअड्डे पर केपटाउन के लिये आगे की उडान लेने से रोक दिया गया जहां भारत पांच जनवरी से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरुआती टेस्ट खेलेगा. धवन के परिवार को पहचान के लिये जन्म प्रमाणपत्र और कुछ अन्य दस्तावेज दिखाने के लिये कहा गया जो उनके पास उस समय मौजूद नहीं थे.

Labels:

...तो बिहार में ग्रुप 'C' की भर्ती प्रक्रिया से हट जायेगा इंटरव्यू

पटना : राज्य सरकार के किसी विभाग या संस्थान में किसी ग्रुप 'सी' कर्मचारियों की भर्ती परीक्षा में इंटरव्यू को हटाया जाये या नहीं, इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों के प्रधान सचिव या सचिव को पत्र लिख कर सुझाव मांगा है. सभी विभागों से तीन प्रश्नों का जवाब एक सप्ताह के अंदर देने को कहा गया है.
सभी विभागों से पूछा गया है कि उनके विभाग में समूह 'ग' के किन-किन पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया में साक्षात्कार का प्रावधान है. जिन पदों की नियुक्ति की प्रक्रिया में साक्षात्कार का प्रावधान है, उसे हटाये जाने पर विभाग सहमत है या नहीं. यदि विभाग समूह 'ग' के पद पर नियुक्ति की प्रक्रिया में साक्षात्कार का प्रावधान हटाये जाने पर सहमत है, तो विभाग की तरफ से संबंधित सेवा / संवर्ग नियमावली में संशोधन पर विचार किया जा रहा है या नहीं. सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके लिए सभी विभागों को स्पष्ट रूप से अपना विचार देने के लिए कहा है.
...तो बिहार में ग्रुप 'C' की भर्ती प्रक्रिया से हट जायेगा इंटरव्यू
अगर सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा विभिन्न विभागों से मांगे गये सुझाव पर इंटरव्यू हटाने का सुझाव मिलता है तो ग्रुप 'सी' यानी समूह 'ग' की भर्ती प्रक्रिया से इंटरव्यू को हटाया जा सकता है. गौरतलब है कि इस मामले को लेकर विधान सभा के शीतकालीन सत्र के दौरान विधायक ने गैर-सरकारी संकल्प के जरिये मामला को उठाया था. इसके बाद से राज्य सरकार ने इसे लेकर कवायद शुरू कर दी है.

Labels:

#KamalaMillsFire : हेमा मालिनी का बेतुका बयान, बढ़ती आबादी के चलते हुआ मुंबई हादसा

#KamalaMillsFire : हेमा मालिनी का बेतुका बयान, बढ़ती आबादी के चलते हुआ मुंबई हादसा
मुंबई : मुंबई के एक पॉश इलाके में एक रेस्टोरेंट में आग लगने से 14 लोगों की मौत हो गई और 21 अन्य घायल हो गए. इस मामले पर भाजपा सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी ने चौंकाने वाला बयान दिया है. हेमा ने इस हादसे के लिए मुंबई में बढ़ती जन्संख्या को जिम्मेदार बता दिया.

Labels:

लालू प्रसाद यादव को सिर्फ खाने-पीने की चीजें ही जेल में नहीं भेजी जाती हैं, उनके लिए पूजन सामग्री भी भेजी जाती है ताकि वे जेल के अंदर पूजा-पाठ कर सकें

रांची : होटवार जेल में बंद हैं लालू, बाहर भोला यादव ने संभाल रखा है मोर्चा, ऐसे करते हैं सारा प्रबंध
रांची :  चारा घोटाला मामले में राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पशुपालन घोटाला में दोषी करार दिये जाने के बाद से जेल में बंद हैं. उन्हें तीन जनवरी को अदालत द्वारा सजा सुनायी जायेगी. लालू के बेहद करीबी माने जाने वाले राजद विधायक भोला यादव रांची में डटे हैं. वे जेल के बाहर से लालू के खानपान और उनकी दवाई का विशेष ध्यान रख रहे हैं.

Labels:

Friday 29 December 2017

बिहार : समाज सुधार के बिना विकास नहीं : नीतीश कुमार

बिहार : समाज सुधार के बिना विकास नहीं : नीतीश कुमार
जमुई/मुंगेर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समीक्षा यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत गुरुवार को जमुई से की. इसके बाद वे मुंगेर पहुंचे. दोनों ही जिलों में उन्होंने योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया. 
 
इस दौरान मुंगेर के नौवागढ़ी मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि सामाजिक परिवर्तन से ही बिहार बदल रहा है. शराबबंदी से इसकी शुरुआत हो चुकी है. 
 
समाज सुधार के बिना विकास संभव नहीं है. सीएम ने कहा कि मुंगेर के खैरा में ही हमने दहेज के विरुद्ध लोगों का आह्वान किया था और उसके बाद बाल विवाह व दहेज के विरुद्ध सरकार ने अभियान शुरू किया. इसलिए मुंगेर की धरती हमारे लिए इस मामले में खास है. इस मौके पर उन्होंने 233 करोड़ की लागत से 28 योजनाओं का उद‍्घाटन व शिलान्यास भी किया. 
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी वर्ष मई में जब वे खैरा में फ्लोराइडमुक्त पानी का उद‍्घाटन करने आये थे, तो वहीं उन्होंने पहली बार लोगों से आह्वान किया था कि वे दहेज प्रथा का विरोध करें. जो दहेज ले उनके घर समारोह में न जायें. उसके बाद भी उन्होंने तय किया कि वे बिहार को बाल विवाह व दहेज से मुक्त करेंगे. 
 

Labels:

बिहार : दारोगा, सिपाही, चालक, साइबर एक्सपर्ट की होंगी नियुक्तियां

बिहार : दारोगा, सिपाही, चालक, साइबर एक्सपर्ट की होंगी नियुक्तियां

पटना : नये साल में पुलिस महकमे में बड़े स्तर पर बहाली की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. इसके तहत सिपाही, चालक, तकनीकी सहायक से लेकर दारोगा तक के पदों पर करीब 16 हजार लोगों की बहाली होगी. सभी पदों पर नये साल में बहाली शुरू हो जायेगी. 
 
इससे पहले सिपाही, दारोगा और सामान्य चालक के करीब 11 हजार पदों पर ही बहाली होना निर्धारित हुआ था, लेकिन अब कुछ अन्य पदों पर भी बहाली की स्वीकृति मिल गयी है. इसमें फायर ब्रिगेड में चालक और साइबर एक्सपर्ट समेत तकनीकी स्तर के कई पद शामिल हैं. इन पदों को शामिल करने के बाद पुलिस महकमे में बहाली का यह आंकड़ा करीब 16 हजार पहुंच गया है. 
 
सिपाही बहाली की यह प्रक्रिया नये स्तर से शुरू होगी. इसमें करीब नौ हजार पदों पर बहाली होनी है. यह बहाली वर्तमान में चल रही सिपाही की बहाली से अलग होगी. अभी सिपाही बहाली की प्रक्रिया आधी संपन्न हो चुकी है, जिसमें कुछ दिनों में लिखित परीक्षा का रिजल्ट आने वाला है. 
इसके बाद फिजिकल परीक्षा की प्रक्रिया शुरू होगी. इसके मार्च से शुरू होने की संभावना है. इस बहाली का रिजल्ट आने के बाद आगामी वर्ष 2018 के मध्य के बाद से बहाली की नयी प्रक्रिया शुरू होगी. सिपाही के अलावा दारोगा के 1734 पदों पर बहाली होनी है. इसमें 1717 पद पर परीक्षा और शेष पदों पर स्पोर्ट कोटा से सीधी भर्ती होगी. 

Labels:

Barrister Asaduddin Owaisi साहेब ने बीजेपी के ट्रीपल तलाक बिल की कामियो को देश के सामने रखा,Kishanganj संसद से उमीद है ,वो भी अपनी बाते रखे

Labels:

बिहार : नये साल और दलाई लामा के कार्यक्रम को लेकर अलर्ट जारी

बिहार : नये साल और दलाई लामा के कार्यक्रम को लेकर अलर्ट जारी
पटना : नये साल के जश्न और बौद्ध संत दलाई लामा के बिहार आगमन को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. पुलिस महकमा ने राज्य के सभी जिलों को अलर्ट करते हुए कहा है कि वे नये साल के मौके पर जश्न या बड़ी संख्या में लोगों के जुटान वाले सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस की समुचित व्यवस्था करायें. इन स्थानों पर किसी तरह की हुड़दंग या छेड़खानी जैसी घटनाएं नहीं हो, इसका ध्यान खासतौर से रखने के लिए कहा गया है. 
 
सभी सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस बल की पर्याप्त संख्या में तैनाती करने का आदेश दिया गया है. पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर समेत अन्य सभी प्रमुख शहरों में सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से सख्त रखने के लिए कहा गया है. इसके अलावा शराबबंदी कानून को लेकर शराब की तस्करी और होम डिलिवरी से जुड़े तमाम मामलों पर विशेष चौकसी बरतने के लिए कहा गया है. 
 
ताकि नये साल की किसी पार्टी में शराब का कोई सेवन नहीं कर सके. अगर कहीं से इस तरह की कोई सूचना मिलती है, तो नये शराबबंदी कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जायेगी. 

Labels:

टेढ़ागाछ का चिल्हानियाँ पंचायत में वृद्धा अवस्था पेंशन योजना के लाभुकों के डाटा में सुधार के लिए आयोजित तीन दिवसीय शिविर

टेढ़ागाछ का चिल्हानियाँ पंचायत में वृद्धा अवस्था पेंशन योजना के लाभुकों के डाटा में सुधार के लिए आयोजित तीन दिवसीय शिविर का पहला दिन में लाभुकों ने अपना -अपना कागजात का सत्यापन कराते हुए ।प्रखंड कल्याण पदाधिकारी कलानंद दास, सेवक रामनाथ मालाकार ,उपमुखिया आनंद कुमार ठाकुर , मुखिया प्रतिनिधि अनिल कुमार पासवान , सदस्यगण मौजूद रहे।Image may contain: 9 people, people smiling

Labels:

सीवान में कंटेनर में लदी 25 लाख की शराब बरामद

Image result for alcohol
सीवान : नये साल के जश्न के लिए राजस्थान से तस्करी कर लायी जा रही शराब की बड़ी खेप बरामद की गयी है. इसकी कीमत 25 लाख बतायी जाती है. यह कामयाबी सीवान पुलिस और आर्थिक अपराध इकाई की संयुक्त टीम को मिली. पुलिस को मिली सूचना और आईओक्यू से मिले इनपुट के आधार पर सहायक पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा के निर्देश पर पुलिस की कार्रवाई में यह सफलता मिली. बुधवार की रात शहर के गोपालगंज मोड़ पर एक कंटेनर ट्रक को जब्त किया गया. इस पर 498 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की गयी. 
 
इसमें करीब 25 लाख की 2500 लीटर बरामद मौजूद थी. टीम ने ट्रक चालक व खलासी को गिरफ्तार किया गया. दोनों राजस्थान के ही रहनेवाले हैं. गिरफ्तार ट्रकचालक शकूर बाबूजी राजस्थान के नादिरा जिले के चौराया थाने के बनिया गांव का रहनेवाला है. वहीं खलासी उमेद हरिजी अजमेर जिले के सदर थाने के लक्षमीचक का रहने वाला है. दोनों राजस्थान से शराब तस्करी कर सीवान ला रहे थे.

Labels: