Sunday 28 January 2018

30 जनवरी से बिहार में फिर बढ़ेगा ठंड और घना कोहरा

30 जनवरी से बिहार में फिर बढ़ेगा ठंड और घना कोहरापटना : तेज धूप निकलने  के साथ अधिकतम तापमान में वृद्धि के बावजूद न्यूनतम तापमान में कोई खास वृद्धि होती नहीं दिख रही है. सोमवार 29 जनवरी को पटना और भागलपुर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रहने की संभावना है. जबकि, गया और पूर्णिया में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री रहने की संभावना जतायी गयी है.


वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 30 और 31 जनवरी को पूरे बिहार में पृथक घने कोहरे की संभावना जतायी गयी है. इससे ठंड में एक बार फिर बढ़ोतरी होगी. वहीं, अधिकतम तापमान में भी एक से दो डिग्री की गिरावट दर्ज करने की संभावना विभाग द्वारा जतायी गयी है. रात में कोहरा घना होने के कारण सुबह में ठंड रहेगी. विभाग के मुताबिक, रविवार को मौसम विभाग ने पूर्वानुमान बताया कि एक पश्चिमी विक्षोभ 30 जनवरी को जम्मू में हिट करेगा, इसकी दिशा ईस्ट-नार्थ-ईस्ट है. इस कारण इसका प्रभाव बिहार पर भी पड़ेगा.

Labels:

झारखंड के दुमका में शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां मृत व्यक्ति को कफन मुहैया कराने के बजाए हेल्थ विभाग ने अपने प्रचार का बैनर डाल कर घर भेज दिया.

No automatic alt text available.

Labels:

किशनगंज में भारती एयरटेल कंपनी टॉवर के गार्ड वेतन और पीएफ की मांग को लेकर की बैठक, संघ के जिलाध्यक्ष के साथ बैठक में मांगें नहीं मानने पर हड़ताल पर रहने के लिए बनाई रणनीति। ख़बर सीमांचल

Image may contain: 21 people, people smiling, shoes

कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत लोधना में मवेशी चोरी करने के आरोप में ग्रामीणों ने दो चोर को रंगे हाथ दबोचा। #ख़बर सीमांचल

Image may contain: 2 people

Labels:

IPL Auction: एक और बिहार के लाल के लिए लगी करोड़ों की बोली, खेलता है झारखंड टीम से

VIDEO IPL Auction: एक और बिहार के लाल के लिए लगी करोड़ों की बोली, खेलता है झारखंड टीम सेबेंगलुरु: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11 वें सीजन के लिए रविवार को भी खिलाडियों की बोली लगायी जा रही है. इसी क्रम में आज भी बिहार के एक खिलाड़ी की बोली करोड़ों में लगी है.

इस खिलाड़ी का नाम शाहबाज नदीम है जिसे दिल्ली डेयरडेविल्स ने 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा है. दिल्ली डेयर डेविल्स ने शुरू से ही नदीम को अपनी टीम में शामिल करने का मन बना लिया था.

यदि आपको याद हो तो नदीम शुरू से ही डेयर डेविल्स के लिए खेलते आये हैं. बिहार के रहने वाले 28 साल के शाहबाज नदीम झारखंड के लिए खेलते हैं. स्पिन गेंदबाजी इनकी खासियत है. अपनी इसी खासियत से वे बल्लेबाज को छकाते हैं और विकेट लेने में कामयाब होते हैं.
अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप में भारतीय टीम की ओर से नदीम का योगदान अहम रहा है. क्लासिक बॉलिंग एक्शन के अलावा नदीम का नाम निचले क्रम के अच्छे बल्लेबाजों की गिनती में आता है.

प्रथम श्रेणी के क्रिकेट में उन्होंने 2014 में पदार्पण किया था. झारखंड की ओर से केरल के खिलाफ खेलते हुए नदीम ने सभी को अपनी स्पिन गेंदबाजी का मुरीद कर दिया था. उस वक्त उन्होंने झारखंड की टीम का प्रतिनिधित्व भी किया था.

आपको बता दें कि आईपीएल में उन्होंने 2011 में कदम रखा था. आईपीएल में वे दिल्ली डेयर डेविल्स की ओर से ही खेलते आ रहे हैं.

शनिवार के ऑक्शन की बात करें तो झारखंड से खेलने वाले ईशान किशन (बिहार निवासी) को मुंबई इंडियंस ने 6.20 करोड़ रुपये में खरीदा था. वहीं, रांची के इशांक जग्गी की भी बोली लगी थी. उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये था.

Labels:

Friday 26 January 2018

गणतंत्र दिवस के अवसर पर विधायक मो नौशाद आलम ने एम एच आज़ाद नेशनल इंटर कॉलेज में भवन का उद्धघाटन

ठाकुरगंज- गणतंत्र दिवस के अवसर पर  विधायक मो नौशाद आलम ने एम एच आज़ाद नेशनल इंटर कॉलेज में भवन का उद्धघाटन किया। सीओ मो इस्माइल, बीडीओ गनौर पासवान, प्रिंसिपल, प्रधान लिपिक, थानाध्यक्ष रंजन कुमार, जदयू नगर अध्यक्ष नसीम खान कार्यक्रम में हुए शामिल ख़बर सीमांचल

Thursday 25 January 2018

#अररिया_सिटकी_में_इजतमा की तैयारी जारी, 23/24/25 फरवरी को जुटेंगे हजारों लोग। कोई भी आम आदमी यहां पहुंच कर कार्य में सहयोग कर सकता है।ख़बर सीमांचल

Image may contain: outdoor and nature

Labels:

#रोहतास- अनियंत्रित होकर बस पलटने से चार लोगों की मौत, 3 लोग गंभीर रूप से घायल, कोचस थाना क्षेत्र की घटना। ख़बर सीमांचल

Image may contain: one or more people and outdoor

Labels:

हाथियों का गांवों में उत्पात तोड़े घर, नष्ट की फसल

Image result for elephant दिघलबैंक   : नेपाल सीमा से सटे दिघलबैंक प्रखंड में जंगली हाथी का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक महीने के भीतर दूसरी बार सीमा से सटे करूवामनी पंचायत के सुरिभिट्टा, बारहभांग एवं बमटोली गांव में जंगली हाथियों का उत्पात जारी है. बीती रात को करीब तीन बजे नेपाल के जंगलों से आये पांच जंगली हाथियों ने सुरिभिट्टा गांव में जम कर उत्पात मचाया एवं कई एकड़ में लगे मकई व केले की फसल को रौंद डाला. साथ ही दो कच्चे मकानों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. इलाके में दहशत का माहौल है.


सुरिभिट्टा बारहभांग गांव निवासी पूरण लाल सिंह पिता मोहर सिंह के दो कच्चे घरों को हाथियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. पीड़ित परिवार वालों ने बताया कि वह रात्रि घर में सो रहे थे कि अचानक घर गिरने की आवाज सुनाई दी. किसी तरह हम लोग अपनी जान बचाये. वहीं हाथियों द्वारा घर में रखे अनाज को भी बर्बाद कर दिया गया.

Labels:

Wednesday 24 January 2018

लालू की सजा के एलान के बाद अली अनवर ने लगाया केंद्र पर बड़ा आरोप

लालू की सजा के एलान के बाद अली अनवर ने लगाया केंद्र पर बड़ा आरोपपटना : बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार के मुखिया और राजद सुप्रीमो लालू यादव को कोर्ट द्वारा चारा घोटाले के एक और अन्य मामले में सजा सुनाये जाने के बाद बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. फैसले के बाद कभी जदयू नेता रहे, पूर्व राज्यसभा सांसद अली अनवर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए न्याय व्यवस्था पर ही सवाल खड़ा कर दिया है. शरद गुट के नेता माने जाने वाले अली अनवर ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि न्याय सबके मामले में एक जैसा होना चाहिए और न्याय दिखना भी नहीं चाहिए, जो की नहीं हो रहा है. अली अनवर ने केंद्र सरकार पर सरकारी मिशनरियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है.

गौर हो कि चारा घोटाला के चाईबासा मामले में बहस 10 जनवरी को पूरी हो गयी थी और मामले में अदालत ने फैसला सुरक्षित कर लिया था. 950 करोड़ रुपये के चारा घोटाले से जुड़े चाईबासा कोषागार से 33 करोड़ 67 लाख रुपये फर्जी ढंग से निकालने के मामले में सीबीआई के विशेष न्यायाधीश स्वर्ण शंकर प्रसाद की अदालत ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को पांच साल कैद और पांच हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनायी है. इससे पहले इस मामले में पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्रा समेत 50 अभियुक्तों को दोषी करार दिया,जबकि 6 आरोपियों को बरी कर दिया गया. बुधवार सुबह  होटवार जेल से लालू प्रसाद को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट लाया गया. यहां वे सुनवाई में हाजिर हुए और कोर्ट ने उन्हें चारा घोटाले के तीसरे मामले में भी दोषी करार दिया.

Labels:

किशनगंज- स्कूल में शिक्षकों के खिलाफ अभिभावकों का हंगामा, पठन पाठन सही तरीके से नहीं चलने से नाराज हैं ग्रामीण,



Image may contain: one or more people, crowd, wedding and outdoorकिशनगंज- स्कूल में शिक्षकों के खिलाफ अभिभावकों का हंगामा, पठन पाठन सही तरीके से नहीं चलने से नाराज हैं ग्रामीण, स्कूल के सामने सड़क जाम कर लोगों ने की आगजनी, बच्चों के साथ भेदभाव का शिक्षकों पर आरोप, उत्कृमित मध्य विधालय ढेकसरा का मामला, पंचायत के मुखिया के साथ भी ग्रामीणों ने की बदसलूकी

Labels:

बिहार कैबिनेट का फैसला : नियोजित शिक्षकों के बकाये वेतन के लिए 2 हजार 600 करोड़ रुपये जारी

बिहार कैबिनेट का फैसला : नियोजित शिक्षकों के बकाये वेतन के लिए 2 हजार 600 करोड़ रुपये जारीपटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को संपन्न हुई बिहार कैबिनेट की बैठक में राज्य के सभी नियोजित शिक्षकों के बकाये वेतन के लिए दो हजार 600 करोड़ रुपये किये जारी किया गया है. सर्व शिक्षा अभियान के तहत केंद्र मिलने वाली राशि के प्रत्याशा में इन रुपये को राज्य सरकार ने अपने स्तर पर जारी किया है. शिक्षकों का यह वेतन अगस्त से दिसंबर 2017 तक का जारी किया गया है. 

इसके साथ ही विश्वविद्यालयों शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के वेतन में भी 286 करोड़ रुपये जारी किये गये हैं. इनका भी बकाया वेतन सितंबर 2017 से जारी किया गया है. विश्वविद्यालय के सभी स्तर के कर्मियों के सेवांत लाभ या बकाया सेवांत लाभ के मद में भी 442 करोड़ रुपये अलग से जारी किये गये हैं.

बैठक में कुल 27 प्रस्तावों पर मुहर लगी. राज्य सरकार ने आंगनबाड़ी केंद्रों से जुड़े बच्चों और महिलाओं को मिलने वाले रोजाना पोषाहार की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए व्यापक स्तर पर पहल की है. इसके तहत इनके लिए निर्धारित पोषाहार के रुपये में बढ़ोतरी की गयी है. आंगनबाड़ी केंद्रों से चलने वाली सभी योजनाओं से लाभुकों को ज्यादा फायदा देने के लिए इसकी राशि में बढ़ोतरी की गयी है. इसमें 6 से 72 महीने के बच्चों को पोषाहार उपलब्ध कराने के लिए पहले छह रुपये रोजाना के हिसाब से राशि मिलती थी, जिसे बढ़ाकर आठ रुपये कर दी गयी है. 

इसी तरह गर्भवती महिलाओं के लिए सात रुपये से बढ़ाकर 9.50 रुपये और धातृ माताओं के लिए नौ रुपये को बढ़ाकर 12 रुपये रोजाना कर दिया गया है. इसी तरह किशोरी बालिकाओं के लिए चलने वाली योजना के अंतर्गत 11 से 14 वर्ष की स्कूल नहीं जाने वाली किशोरियों को दी जाने वाली पोषाहार की राशि को भी पांच रुपये से बढ़ाकर 9.50 रुपये प्रतिदिन कर दी गयी है. इस बढ़ोतरी को तत्काल प्रभाव से सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर लागू करने का आदेश भी कैबिनेट ने जारी किया है. 

Labels:

दिघलबैंक:-उच्च विद्यालय तुलसिया मे आज रात चोरों ने मचाया आतंक विद्यालय के कार्यालय का ताला तोड़ कर ज़रूरी कागजात को किया इधर उधर

Image may contain: people sittingदिघलबैंक:-उच्च विद्यालय तुलसिया मे आज रात चोरों ने मचाया आतंक विद्यालय के कार्यालय का ताला तोड़ कर ज़रूरी कागजात को किया इधर उधर, किसी चीज चोरी होने की पुष्टि खबर लिखे जाने तक नहीं हुआ है,प्रशासन को आने के बाद होगी जांच।

Labels:

पोठिया-टप्पू गाँव के मज़ार शरीफ का रास्ता आर०सी०सी० का काम शुरू,कलवर्ट बनाने काम जोरों पर।ख़बर सीमांचल

Image may contain: one or more people, outdoor and nature

Labels:

IND vs SA LIVE: चेतेश्‍वर पुजारा ने अर्धशतक पूरा किया, टीम इंडिया 150 रन के करीब

IND vs SA LIVE: चेतेश्‍वर पुजारा ने अर्धशतक पूरा किया, टीम इंडिया 150 रन के करीबजोहानिसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज गंवा चुकी विराट कोहली की टीम इंडिया के सामने अब अपनी प्रतिष्‍ठा बचाने की चुनौती है.सीरीज का तीसरा टेस्‍ट वांडरर्स मैदान में हो रहा है. टीम इंडिया की पहली कोशिश इस टेस्‍ट में किसी तरह से हार टालकर क्‍लीन स्‍वीप से बचने की होगी. केपटाउन में पहला टेस्ट 72 रन से और सेंचुरियन में दूसरा टेस्ट 135 रन से जीतने के बाद मेजबान टीम सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी है. मैच में टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया. चाय के बाद 60.3 ओवर में टीम इंडिया की पहली पारी का स्‍कोर चार विकेट खोकर 143 रन है. केएल राहुल (0), मुरली विजय (8) विराट कोहली (54) और अजिंक्‍य रहाणे (9)  आउट होने वाले बल्‍लेबाज हैं. चेतेश्‍वर पुजारा 50 और पार्थिव पटेल 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं.


तीसरे सेशन में दक्षिण अफ्रीका के लिए पहला ओवर रबाडा ने फेंका जिसमें तीन रन बने.
विकेट पतन: 7-1 (राहुल, 3.1), 13-2 (विजय, 8.4) ,97-3 (कोहली, 42.4),113-4 (रहाणे, 51.4)

Labels:

किशनगंज में संतोष कुमार व सिकंदर आलम समेत बडी तादाअद में नौजवान आल इंडिया मजलिस ईत्तेहादुल मुसलेमिन में हुये शामिल। (AIMIM के दफतर दारूल ईमान चूडीपट्टी किशनगंज में अख्तरूल ईमान ने पार्टी के नये सिपाहियों का माला पहना कर ईस्तकबाल किया)

Image may contain: 13 people, people standingकिशनगंज में संतोष कुमार
व सिकंदर आलम समेत बडी तादाअद में नौजवान आल इंडिया मजलिस ईत्तेहादुल मुसलेमिन में हुये शामिल।
(AIMIM के दफतर दारूल ईमान चूडीपट्टी किशनगंज में अख्तरूल ईमान ने पार्टी के नये सिपाहियों का माला पहना कर ईस्तकबाल किया)
किशनगंज 24 जनवरी (अली रेजा सिद्दीकी)आल इंडिया मजलिस ईत्तेहादुल मुसलेमिन के बिहार रियासती सदर अख्तर के हाथों आज किशनगंज जिला के मुख्तलीफ हिस्सों के बड़ी तादाद में नौजवानों ने आल इंडिया मजलिस ईत्तेहादुल मुसलेमिन की रूकनियत हासिल की जिनका मिस्टर अख्तरूल ईमान ने फूलों की माला पहना कर ईस्तकबाल किया और उन्होने कहा कि यह सब साथी जूल्म और जालिम के खिलाफ हक और सच के हिमायती और मजलूमों की आवाज़ उठाने के लिए बेदार हैं । जिन नौजवानों ने आज AIMIM का दामन थामा है उनमें

Labels:

बिहार के एनडीए में भी बिखराव तय : तेजस्वी

बिहार के एनडीए में भी बिखराव तय : तेजस्वीपटना : विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा  है कि बिहार में एनडीए गठबंधन में बिखराव तय है. महाराष्ट्र में शिवसेना के भाजपा से अलग होने की घोषणा के बाद अब बिहार में भी भाजपा का साथ उनके सहयोगी दल छोड़ सकते हैं. भाजपा से लोग नाराज चल रहे हैं. 
तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि 2019 में लोकसभा के साथ-साथ बिहार विधानसभा चुनाव कराये जाने के जदयू नेताओं के बयान का विरोध किया. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि  जिस प्रकार का माहौल देश में है उससे बिहार के एनडीए में भी बिखराव होने की पूरी संभावना है. एनडीए के सहयोगी दल इन स्थितियों को देख रहे हैं. विरोधी दल के नेता ने आरोप लगाया कि एनडीए में जनप्रतिनिधियों का कोई सम्मान नहीं है. 
 
लोकसभा के साथ-साथ बिहार विधानसभा चुनाव कराये जाने के जदयू नेताओं के बयान का विरोध करते हुए कहा कि जदयू अपने लाभ के लिए चुनाव खर्च का बोझ जनता पर डालना चाहती है. बिहार की जनता ने हमें पांच साल के लिए जनादेश दिया है. लेकिन इसका कद्र जदयू को नहीं है. 
 

तेजस्वी ने रखी नीतीश के सामने आरक्षण को लेकर बड़ी डिमांड, पढ़ें

तेजस्वी ने रखी नीतीश के सामने आरक्षण को लेकर बड़ी डिमांड, पढ़ेंपटना : एक ओर जहां लालू यादव को चारा घोटाले के अन्य मामले में सजा का एलान हुआ, वहीं दूसरी ओर तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर केंद्र सरकार के साथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है. तेजस्वी ने एक साथ कई ट्वीट किये हैं. तेजस्वी ने लिखा है कि मोहन भागवत बिहार आकर जांच-पड़ताल कर रहे है कि नीतीश के साथ चुनाव लड़ा जाये या नहीं और कब चुनाव कराया जाये? कुछ दिन पहले भाजपा के बिहार प्रभारी बिहार प्रवास पर थे. बिहार में दिसंबर 2018 तक लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा चुनाव एकदम तय है.
तेजस्वी यादव ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव को समय से पहले कराने की संभावना पर ट्वीट करने के बाद नीतीश कुमार के आरक्षण के पक्षधर होने के मामले पर सवाल उठाया, तेजस्वी ने कहा कि  अगर नीतीश कुमार आरक्षण के पक्षधर है तो बिहार में उनके 13 साल के कार्यकाल में हुए लाखों रिक्तियों के बैकलॉग को तुरंत भरें. जुबानी पकौड़े न उतारे. साहब, काम करिए काम.
उसके बाद तेजस्वी ने बिहार सरकार पर हमला बोला और कर्पूरी जयंती भाजपा द्वारा मनाने पर सवाल उठाते हुए कहा कि बिहार में डबल इंजन वाले ढोंगीयों की सरकार है. कर्पूरी ठाकुर को गाली देने वाले आज उनकी जयंती मनाने का अभिनय कर रहे है. अगर ये अति पिछड़ो के सच्चे हितैषी है तो कर्पूरी जी को भारत रत्न देने की हमारी पुरानी मांग को पूरा करें अन्यथा उनके नाम पर घड़ियाली आंसू बहाना बंद करो. धन्यवाद!

Labels:

कोचाधामन के असुरा में नाबालिग़ लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया



Image may contain: one or more peopleकोचाधामन के असुरा में नाबालिग़ लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया, परिवार की शिकायत पुलिस कर रही है मामले की जांच, 7 साल बच्ची को मेडिकल के लिए किशनगंज सदर अस्पताल लाया गया,लड़के वाले बच्ची के परिवार को डरा धमका रहे हैं केस नहीं करने के बजाए पंचायत में फैसला करने का दबाव बना रहे हैं।ख़बर सीमांचल

Labels:

चारा घोटाला : लालू को 5 साल की सजा, नीतीश ने कहा- कोर्ट के फैसला पर 'नो कमेंट'

चारा घोटाला : लालू को 5 साल की सजा, नीतीश ने कहा- कोर्ट के फैसला पर 'नो कमेंट'पटना : चारा घोटाला के तीसरे मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने आज फैसला सुनाते हुए राजद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को पांच साल की सजा और दस लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. कोर्ट की ओर से आज सुनाये गये इस फैसले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोई भी टिप्पणी करने से इंकार किया है. नीतीश कुमार ने कहा कि ये कोर्ट का मामला है और इसमें कोई क्या कर सकता है. हमलोग इस मामले में राजनीति नहीं करते.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम अपना काम करते हैं और बिहार के विकास की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में किसी तरह का कोई समझौता नहीं कर सकते है. भ्रष्टाचार और न्याय के साथ विकास हमारा नारा है और हम इस पर मरते दम तक कायम रहेंगे.


Labels:

Tuesday 23 January 2018

दहेज प्रताड़ना में पति को एक साल की हुई सजा

Image result for dahej मधुबनी : दहेज प्रताड़ना के एक मामले में सुनवाई करते हुए एसडीजेएम गौतम कुमार यादव ने फुलपरास थाना क्षेत्र के खरगामा निवासी आरोपी ईश्वर देव राय को दोषी पाते हुए दफा 498(A) भादवि में एक वर्ष कारावास की सजा सुनायी है. साथ ही एक हजार रुपये जुर्माना भी लगाया है. वहीं साक्ष्य के अभाव में सास व देवर को रिहा कर दिया. जहां आवेदिका की ओर से अधिवक्ता अखिलेश ठाकुर ने बहस किया. वहीं आरोपी की ओर से अधिवक्ता जीतेंद्र नारायण ने बहस किया था.
क्या था मामला. अधिवक्ता अखिलेश ठाकुर के अनुसार राजनगर थाना क्षेत्र के चपाही निवासी महेंद्र राय की पुत्री आवेदिका संजीता देवी की शादी फुलपरास थाना क्षेत्र के खरगामा निवासी आरोपी ईश्वर देव से शादी हुई थी. शादी के बाद आरोपी एवं उनके परिवार के सदस्य द्वारा बीस हजार रुपये दहेज के लिए प्रताड़ना करने लगा था. वहीं दहेज नहीं देने पर आवेदिका को घर से निकाल दिया था. इस बाबत आवेदक संजीता देवी द्वारा 11 सितंबर 2002 को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में पति ईश्वरदेव राय, सास जागेश्वरी देवी एवं देवर गुरूदेव राय के विरुद्ध परिवाद दायर किया था.

Labels:

बिहार में 3 सीटों पर उपचुनाव के लिए टिकट की मारामारी शुरू, सबसे ज्यादा एनडीए में खींचतान, पढ़ें

बिहार में 3 सीटों पर उपचुनाव के लिए टिकट की मारामारी शुरू, सबसे ज्यादा एनडीए में खींचतान, पढ़ेंपटना : बिहार में तीन सीटों पर उपचुनाव होना है. जिसमें जहानाबाद और भभुआ विधानसभा सीटें हैं और अररिया की लोकसभा सीट है. इन तीनों सीटों पर चुनाव होना है, जिसकी तैयारी शुरू हो गयी है. अररिया लोकसभा सीट सांसद तस्लीमुद्दीन के इंतकाल के बाद खाली हो गयी है. वहीं, अक्तूबर में राजद के जहानाबाद से विधायक मुद्रिका सिंह यादव के निधन के कारण खाली हुई है. वहीं भाजपा विधायक आनंद भूषण पांडेय का नवंबर में निधन होने से भभुआ विधानसभा सीट खाली है.

जानकारी के मुताबिक आयोग की तैयारी फरवरी में एक साथ लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव कराने की है. इसी उद्देश्य से आयोग ने गत 19 से 22 दिसंबर तक जहानाबाद और कैमूर जिले के रिटर्निंग ऑफिसर और असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर और अन्य अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया था. जबकि 26 और 27 दिसंबर को अररिया लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए आयोग जिले के संबंधित पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दे चुका है. इतना ही नहीं उपचुनाव को देखते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय की ओर से शिक्षा विभाग, बिहार बोर्ड, इंटर काउंसिल और सीबीएसइ बोर्ड को पत्र लिखकर परीक्षा का कैलेंडर भी तलब किया गया था. 

उपचुनाव को लेकर चुनाव क्षेत्रों में नेताओं का भ्रमण शुरू हो गया है. जानकारी की मानें, तो नेताजी अपने घर से निकलकर सुदूर देहात में जनता के संपर्क में हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर भी चुनाव को लेकर चर्चा जारी है. राजद की ओर से स्व. मुद्रिका सिंह यादव के पुत्र उदय यादव तथा सुदय यादव टिकट के दावेदार हैं. बताया जा रहा है कि लालू यादव जेल में हैं और इन में से एक को टिकट देने का फैसला वह कर सकते हैं, जिसके लिए पार्टी अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे को नियुक्त किया जायेगा. लालू तेजस्वी यादव को भी यह काम सौंप सकते हैं.

Labels:

IND vs SA: टेस्‍ट मैचों में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन की समीक्षा करेगी कमेटी ऑफ एडमिनिस्‍ट्रेटर्स

IND vs SA: टेस्‍ट मैचों में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन की समीक्षा करेगी कमेटी ऑफ एडमिनिस्‍ट्रेटर्सनई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का संचालन कर रही प्रशासकों की समिति (सीओए) दक्षिण अफ्रीका में भारतीय टीम के अब तक के कमजोर प्रदर्शन से हैरान है. यह समिति दक्षिण अफ्रीका दौरा खत्म होने के बाद टेस्ट सीरीज में भारत के खराब प्रदर्शन की समीक्षा करेगी. गौरतलब है कि भारत ने केपटाउन और सेंचुरियन टेस्ट में शिकस्त के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज गंवा दी है. सीरीज का तीसरा टेस्ट कल से जोहानिसबर्ग में शुरू होगा. आज यहां हुई सीओए की बैठक में मौजूद बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा, ‘टीम मैनेजर से पूर्ण रिपोर्ट मिलने के बाद हम प्रदर्शन की समीक्षा करेंगे. फिलहाल कुछ नहीं किया जा सकता क्योंकि खिलाड़ी और अधिकारी दक्षिण अफ्रीका में हैं.’
 
सीओए प्रमुख विनोद राय, सदस्य डायना इडुल्जी और बीसीसीआई सीईओ राहुल जौहरी ने बैठक में हिस्सा लिया. कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना और कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी सहित किसी भी बीसीसीआई पदाधिकारी को बैठक के लिए नहीं बुलाया गया. सीरीज गंवाने के लिए विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम को चौतरफा आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. कुछ पूर्व क्रिकेटरों का मानना है कि पहले टेस्ट में बिना अभ्यास मैच के उतरने वाली भारतीय टीम अधूरी तैयारी के साथ गई थी. हरभजन सिंह ने तो यहां तक कहा कि दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले श्रीलंका की मेजबानी सर्वश्रेष्ठ चीज नहीं थी.

Labels:

हार्दिक का पीएम मोदी पर 'तंज', एक 'चायवाला' ही युवाओं को पकौड़े बेचने की सलाह दे सकता है

हार्दिक का पीएम मोदी पर 'तंज', एक 'चायवाला' ही युवाओं को पकौड़े बेचने की सलाह दे सकता हैअहमदाबाद: पाटीदार समुदाय के नेता हार्दिक पटेल ने पीएम मोदी के पकौड़ा वाली टिप्पणी पर तंज कसा है. हार्दिक ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि केवल एक 'चायवाला' ही बेरोजगार युवाओं को पकौड़े बेचने की सलाह दे सकता है. 


गौरतलब है कि पीएम मोदी ने हाल ही में कहा था कि क्या 'पकौड़े' बेचकर 200 रुपये प्रति दिन कमाने वाले किसी व्यक्ति को बेरोजगार माना जा सकता है. पटेल ने एक ट्वीट कर कहा, 'बेरोजगार युवाओं को पकौड़े का ठेला लगाने का सुझाव एक चायवाला ही दे सकता है. अर्थशास्त्री ऐसे सुझाव नहीं देता.' 
बेरोज़गार युवा को पकौडे का ठेला लगाने का सुझाव एक चायवाला ही दे सकता है, अर्थशास्त्री एसा सुझाव नहीं देता !!!!

पटेल ने हाल ही में हुए गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का समर्थन किया था. गौरतलब है कि हार्दिक पटेल पीएम मोदी पर लगातार निशाना साधते रहते हैं. पटेल की यह टिप्पणी पीएम मोदी को एक टीवी चैनल को दिए उस इंटरव्यू के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि देश में छोटे से छोटा व्यवसाय करने वाला व्यक्ति भी रोजगार के अवसर पैदा कर रहा है. पीएम ने कहा था कि अगर कोई व्यक्ति पकौड़े की दुकान लगाता है और रोज वह 200 रुपये कमाकर घर जाता है तो आप उसे रोजगार कहेंगे या नहीं ? 

Labels:

बिहार : विधायक बीमा भारती के घर से 10 लाख की चोरी, पिस्टल भी गायब

बिहार : विधायक बीमा भारती के घर से 10 लाख की चोरी, पिस्टल भी गायबपूर्णिया (भवानीपुर) : बिहार के पूर्णिया में रूपौली विधायक बीमा भारती के भवानीपुर स्थित आवास में रविवार की रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने करीब 10 लाख की संपत्ति की चोरी कर ली. साथ ही उनका लाइसेंसी पिस्टल भी चोर अपने साथ ले गये. चोरों ने मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया. घटना के बाद पूरे इलाके में खलबली मची है. हालांकि, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

चोरों ने मुख्य दरवाजे के साथ ही घर के तीन दरवाजे का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि विधायक बीमा भारती रविवार को ही अपने भवानीपुर आवास से अपने गांव भिट्ठा गयीं हुई थी. दोपहर बाद करीब एक बजे उनके आवास के मेन गेट का ताला टूटा देख किसी ने इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही विधायक भवानीपुर पहुंची. उसने देखा कि घर के तीन दरवाजों के ताले टूटे हैं. विधायक ने इसकी सूचना भवानीपुर पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और छानबीन शुरू कर दी.

इधर, बीमा भारती ने बताया कि उनके गले का चेन, चार पीस कंगन, पांच जोड़ा झुमका, मांग-टीका, दो पीस अंगूठी सहित कई छोटे बड़े जेवर और उनकी निजी लाइसेंसी पिस्टल तथा दो दर्जन गोलियां गायब हैं. वहीं, थाना प्रभारी, धमदाहा एसडीपीओ एसएच फखरी, अंचल निरीक्षक शिवचरण साह, भवानीपुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार मंडल दल बल के साथ पहुंच कर बारीकी से घटनास्थल का निरीक्षण किया.

Labels:

भागलपुर : एसएसपी ऑफिस के सामने शो रूम कर्मचारी को मारी गोली, 10 लाख की लूटभागलपुर : बिहार के भागलपुर जिला मुख्यालय में बेखौफ अपराधियों ने मंगलवार को एक सनसनीखेज घटना को अंजाम दिया है. जानकारी के मुताबिक बाइक सवार अपराधियों ने एसएसपी ऑफिस के ठीक सामने 10 लाख 53 हजार रुपये लूट लिए. बताया जा रहा है कि पांच की संख्या में अपराधी थे. उन्होंने भागलपुर के तिलकामांझी हटिया रोड में डॉ. सोमेन चटर्जी के क्लिनिक के सामने महिद्रा शो रूम के स्टाफ को गोली मारकर रुपये लूट लिए.

शो रूम का स्टाफ पंकज शर्मा एचडीएफसी बैंक में पैसा जमा करने जा रहा था, तभी बीच रास्ते में घात लगाये अपराधियों ने उसे घेरकर उस पर हमला बोल दिया. घटना में घायल पंकज शर्मा की स्थिति नाजुक बनी हुई है. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पूरे जिले की नाकेबंदी कर दी है और लुटेरों की तलाश में छापेमारी चल रही है. दिन-दहाड़े हुए इस वारदात ने लोगों को चौंका दिया है. बाजार के दुकानदार और व्यवसायी दहशत में हैं.

स्थानीय लोगों के मुताबिक शो रूम का कर्मचारी अपराधियों को पैसे से भरा बैग नहीं दे रहा था. जबरन उनलोगों ने उससे बैग छीना, लेकिन विरोध करने पर गोली मार दी. बताया जा रहा है कि पंकज को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. घटना भागलपुर एसएसपी के आवास से महज सौ मीटर की दूरी पर हुई है. घटना के बाद एसएसपी कार्यालय के दो पुलिसकर्मियों ने अपराधियों का कुछ दूर तक पीछा भी किया लेकिन वह चकमा देकर फरार हो गये. 



Labels:

एनडीए से अलग होगी शिवसेना, 2019 में अकेले दम पर लड़ेगी लोकसभा चुनाव

एनडीए से अलग होगी शिवसेना, 2019 में अकेले दम पर लड़ेगी लोकसभा चुनावमुंबई: शिवसेना ने पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक के बाद यह फैसला किया कि वह 2019 में अकेले अपने दम पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी. पार्टी ने साफ किया कि अगला विधानसभा चुनाव भी पार्टी अकेले ही लड़ेगी. पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक के दौरान पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पार्टी ने फैसला किया है कि राज्य में पार्टी अपने दम पर आगे चुनाव लड़ेगी और राज्य के बाहर भी हिंदुत्व के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी की हार होती है या जीत यह जरूरी नहीं, पार्टी की विचारधारा जरूरी है. 

क्या है महाराष्ट्र में दलगत स्थिति
बता दें कि राज्य में अभी बीजेपी और शिवसेना की गठबंधन सरकार है. बीजेपी राज्य में सबसे बड़ी पार्टी है और पिछला चुनाव शिवसेना और बीजेपी ने अकेले अकेले ही लड़ा था. चुनाव परिणामों के बाद सत्ता समीकरण के चलते दोनों दलों में  गठबंधन हुआ था और बीजेपी के नेतृत्व में सरकार बनी थी. महाराष्‍ट्र विधानसभा की स्थिति के अनुसार भाजपा+ सहयोगी- 122+ 1,  शिवसेना - 63, कांग्रेस - 42, एनसीपी - 41, एआईएमआईएम - 2  है. महाराष्‍ट्र में लोकसभा की स्थिति कुल - 48, भाजपा - 23, शिवसेना - 18 , कांग्रेस - 2 , एनसीपी - 4, स्‍वाभिमानी पार्टी - 1 है.

कार्यकारिणी की बैठक में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने जो विश्वास उनपर और पार्टी पर जताया है वह उसके आभारी हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी से अलग चुनाव लड़ने का फैसला काफी विचार करने के बाद लिया गया है. उन्होंने कहा कि अगर सरदार वल्लभ पटेल पीएम होते तो कश्मीर का मुद्दा न बनता और मराठवाड़ा भी आजाद नहीं हो पाता. उन्होंने कहा कि चुनाव आते ही कई दलों को पाकिस्तान की याद आ जाती है. 

Labels:

सांसद पप्‍पू यादव ने की बिहार में राष्‍ट्रपति शासन लगाने की मांग, राजनीति तेज

सांसद पप्‍पू यादव ने की बिहार में राष्‍ट्रपति शासन लगाने की मांग, राजनीति तेजपटना : जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्‍ट्रीय संरक्षक सह सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव ने आज बिहार में फेल हो चुकी प्रशासनिक व्यवस्था और अन्‍य संवदेनशील मुद्दों को लेकर महामहिम राज्‍यपाल सत्‍यपाल मलिक से मुलाकात की और बिहार में राष्‍ट्रपति शासन लगाने की मांग की. इस संबंध में सांसद ने एक ज्ञापन भी सौंपा और कहा कि चुनावी जनादेश के खिलाफ गठित अलोकतांत्रिक सरकार से आम जनों का भरोसा उठ गया है. इसके अलावा पप्पू यादव ने नंदन गांव, कैमूर, नवगछिया की घटना का न्यायिक जांच, दलितों पर बढ़ते अपराध को रोकने के लिए टास्‍क फोर्स, नियोजित शिक्षकों को नियमित वेतनमान, संविदाकर्मियों को समान काम के लिए समान वेतन, आयुष चिकित्‍सकों को नियमित वेतनमान, ईंट, गिट्टी, मिट्टी, बालू की दोषपूर्ण नीतियों को खत्‍म करने के साथ हत्या- बलात्‍कार जैसी घटनाओं में स्‍पीडी ट्रायल के जरिये 100 दिनों के आंदर कार्रवाई और शैक्षणिक संस्‍थानों में सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग की.

बाद में सांसद ने पत्रकार वार्ता में कहा कि राज्‍य में प्रशासिनक विफलता का आलम यह है कि पिछले दिनों हत्‍या, बलात्‍कार, अपहरण, फिरौती, जातीय और सांप्रदायिक हिंसा में बेतहाशा वृद्धि हो गयी है. यह राज्‍य सरकार के वेबसाइट से भी स्‍पष्‍ट है. उन्‍होंने बक्‍सर के नंदन गांव का जिक्र करते हुए कहा कि राज्‍य में दलितों, आदिवासियों और अल्‍पसंख्‍यक लोगों पर प्रशासनिक और सरकार संपोषित अपराधियों का तांडव बढ़ रहा है. नंदन गांव में दलित और आम जनों को झूठे मुकदमे में जेल भेजा और बिना महिला पुलिस के देर रात उनके घरों में घुस कर महिलाओं के साथ अभद्र व्‍यवहार किया जा रहा है. वहीं कैमूर के मकरी खोह गांव में अनुसूचित जनजाति को फर्जी मुकदमे में फंसा कर पुलिस द्वारा पीट – पीट कर हत्‍या करने का मामला सामने आया है. 

Labels:

बिहार : राज्यसभा की अपनी सीटों को बचाने की जद्दोजहद में BJP, RJD की बल्ले-बल्ले, JDU को होगा नुकसान



बिहार : राज्यसभा की अपनी सीटों को बचाने की जद्दोजहद में BJP, RJD की बल्ले-बल्ले, JDU को होगा नुकसानचुनाव आयोग द्वारा बिहार में राज्यसभा चुनाव कराये जाने की घोषणा से पहले ही बिहार में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गयी है. अपने सांसदों की कुर्सी बरकरार रखने की कवायद में भाजपा जुटी है. उसे अपनी दोनों सीटे बरकरार रखने के लिए जहां मशक्कत करनी पड़ सकती है, वहीं राजद की बल्ले-बल्ले है. जदयू को नुकसान होता दिख रहा है. जदयू की तीन सीटें खाली हो रही हैं, दो सांसद बागी होकर पार्टी से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में राज्यसभा में पांच सांसदों को भेजना जदयू के लिए टेढ़ी खीर होगी.
दो अप्रैल, 2018 को पांच राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल खत्म हो रहा है. इनमें भाजपा कोटे से धर्मेंद्र प्रधान और रविशंकर प्रसाद की सीटें रिक्त हो रही हैं. जबकि, जदयू कोटे से डॉ महेंद्र प्रसाद, डॉ अनिल कुमार साहनी और वशिष्ठ नारायण सिंह की सीटें रिक्त हो रही हैं. इसके अलावा जदयू से बागी हुए अली अनवर भी दो अप्रैल को रिटायर होनेवाले थे, लेकिन राज्यसभा अध्यक्ष वेंकैया नायडू द्वारा अयोग्य घोषित कर दिया. वहीं, एक जदयू से बागी हुए शरद यादव को भी राज्यसभा अध्यक्ष वेंकैया नायडू ने अयोग्य करार दिया है. हालांकि, मामला न्यायालय में लंबित होने के कारण चुनाव आयोग अभी इनकी सीट पर आयोग चुनाव नहीं करा सकता है. 

Labels:

Monday 22 January 2018

1% अमीर लोगों के पास बाकी 99% आबादी से ज़्यादा दौलत, Oxfam की रिपोर्ट में दावा

1% अमीर लोगों के पास बाकी 99% आबादी से ज़्यादा दौलत, Oxfam की रिपोर्ट में दावादावोस: देश में अमीर और गरीब के बीच की खाई लगातार बढ़ती जा रही है. एक सर्वे में इस बात का खुलासा हुआ है. सर्वे के अनुसार भारत में साल 2017 में कुल संपत्ति के सृजन का 73 प्रतिशत हिस्सा केवल एक प्रतिशत अमीर लोगों के हाथों में है. साथ ही सर्वेक्षण ने देश की आय में असामनता की चिंताजनक तस्वीर भी पेश की है.

अंतर्राष्ट्रीय राइट्स समूह 'ऑक्सफेम' की ओर से यह सर्वेक्षण दावोस में आयोजित विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की शिखर बैठक शुरू होने से कुछ घंटे पहले जारी किया गया. इसमें कहा गया है कि 67 करोड़ भारतीयों की संपत्ति में सिर्फ एक प्रतिशत की वृद्धि हुई है. वैश्विक स्तर पर यह तस्वीर और भी चिंताजनक है. पिछले साल दुनिया भर में अर्जित की गई संपत्ति का 82 प्रतिशत केवल एक प्रतिशत लोगों के पास है. वहीं, 3.7 अरब लोगों की संपत्ति में कोई इजाफा नहीं हुआ. जिसमें गरीब आबादी का आधा हिस्सा आता है.


'ऑक्सफेम' के वार्षिक सर्वेक्षण को महत्वपूर्ण माना जाता है और विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक में इस पर विस्तार से चर्चा होती है, जहां बढ़ती आय और लिंग के आधार पर असमानता दुनिया भर के शीर्ष नेताओं के बीच प्रमुख बिंदु है. सर्वेक्षण में बताया गया है कि देश की कुल संपत्ति का 58 प्रतिशत हिस्सा देश के एक प्रतिशत अमीर लोगों के पास है. जो कि वैश्विक आंकड़े से भी अधिक है. वैश्विक स्तर पर एक प्रतिशत अमीरों के पास कुल संपत्ति का 50 प्रतिशत हिस्सा है. ऑक्सफेम इंडिया ने कहा कि 2017 के दौरान देश के एक प्रतिशत अमीरों की संपत्ति बढ़कर 20.9 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गई है.


'रिवॉर्ड वर्क, नॉट वेल्थ' शीर्षक से जारी सर्वेक्षण पर ऑक्सफेम ने कहा कि कैसे वैश्विक अर्थव्यवस्था अमीरों को और अधिक धन एकत्र करने में सक्षम बनाती है और वहीं लाखों करोड़ों लोग जिंदगी जीने के लिए मशक्कत कर रहे हैं. इस सर्वेक्षण में 10 देशों के 70,000 लोगों को शामिल किया गया है. डब्ल्यूईएफ की बैठक में शामिल होने जा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ऑक्सफेम इंडिया ने आग्रह किया है कि भारत सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि देश की अर्थव्यवस्था सभी के लिए काम करती है न कि सिर्फ चंद लोगों के लिए. उन्होंने सरकार से श्रम आधारित क्षेत्रों को प्रोत्साहित करके समावेशी वृद्धि को बढ़ावा देने, कृषि में निवेश करने और सामाजिक योजानाओं का प्रभावी तरह से क्रियान्वयन करने के लिए कहा है.

Labels:

टीम से बाहर चल रहे विस्फोटक बल्लेबाज रैना ने की चौके-छक्कों की बरसात, महज 59 गेंदों पर ठोक दिए 126 रन

कोलकाता: भारतीय टीम से बाहर चल रहे धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना ने फॉर्म में वापसी के संकेत दे दिए हैं. सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में उन्होंने विस्फोटक पारी खेलकर आलोचकों का मुंह बंद कर दिया. रैना ने यूपी की तरफ से खेलते हुए इस टूर्नामेंट में जोरदार शतक जड़ दिया. रैना ने यह रन बंगाल टीम के खिलाफ बनाए. इस विस्फोटक बल्लेबाज ने महज 59 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 126 रन जड़ दिए. उन्होंने इस दौरान 49 गेंदों में ही अपनी शतक पूरा कर लिया. रैना ने अपनी पारी में 7 गगनचुंबी छक्के और 13 चौके लगाए.

कोचाधामन प्रखंड के चौपड़ाबखाड़ी माराडंगा चौक क्रेडल पब्लिक स्कूल के वार्षिक दिवस के मौके पर AIMIM बिहार प्रदेश अध्यक्ष जनाब #अख्तरुल_ ईमान साहब लोगो से अपील करते हुए

Image may contain: 1 person, standingकोचाधामन प्रखंड के चौपड़ाबखाड़ी माराडंगा चौक क्रेडल पब्लिक स्कूल के वार्षिक दिवस के मौके पर AIMIM बिहार प्रदेश अध्यक्ष जनाब #अख्तरुल_ ईमान साहब लोगो से अपील करते हुए कहा कि समाज़ के मुस्तकबिल के लिए तालीम जरूरी है अख्तरुल ईमान साहब के साथ AIMIM पार्टी के युवा कार्यकर्ता मै मो.वसीद इन्तेसार शेख. असद राही. गुलशाद राही. और भी दिगर हजरात मौजूद रहे

Labels:

तेजस्वी के नेतृत्व में लड़ा जायेगा 2019 का चुनाव : रामचंद्र पूर्वे

तेजस्वी के नेतृत्व में लड़ा जायेगा 2019 का चुनाव : रामचंद्र पूर्वेपटना : चारा घोटाला मामले में रांची के होटवार जेल में बंद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से आज राजद एवं कांग्रेस के नेताओं ने मुलाकात की. लालू यादव से मुलाकात के दौरान बिहार के इन दोनों प्रमुख दलों के नेताओं के बीच मिशन 2019 पर मंथन किये जाने की बात बतायी जा रही है. जानकारी के मुताबिक इस मुलाकात के दौरान कांग्रेस के सहयोग से लेकर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री उम्मीदवार के तौर पर प्रोजेक्ट करने पर विचार हुआ. लालू यादव से मुलाकात के बाद बिहार राजद के अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने स्पष्ट कर दिया कि भाजपा को रोकने के लिए तेजस्वी यादव के नेतृत्व में कांग्रेस के सहयोग से 2019 का चुनाव लड़ा जायेगा.

रामचंद्र पूर्वे की माने तो तेजस्वी के नेतृत्व में ही बिहार में आगामी चुनाव लड़ा जाएगा और उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. वहीं, लालू यादव से मिलने के बाद कांग्रेस नेता पद्मासा झा ने कहा कि भाजपा को रोकने के लिए कांग्रेस को राजद का सहयोग मिलेगा. इसके लिए वे जल्द ही दिल्ली में मुलाकात कर पार्टी आलाकमान को पूरी रणनीति बतायेंगे.

Labels:

टीम से बाहर चल रहे विस्फोटक बल्लेबाज रैना ने की चौके-छक्कों की बरसात, महज 59 गेंदों पर ठोक दिए 126 रन

टीम से बाहर चल रहे विस्फोटक बल्लेबाज रैना ने की चौके-छक्कों की बरसात, महज 59 गेंदों पर ठोक दिए 126 रनकोलकाता: भारतीय टीम से बाहर चल रहे धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना ने फॉर्म में वापसी के संकेत दे दिए हैं. सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में उन्होंने विस्फोटक पारी खेलकर आलोचकों का मुंह बंद कर दिया. रैना ने यूपी की तरफ से खेलते हुए इस टूर्नामेंट में जोरदार शतक जड़ दिया. रैना ने यह रन बंगाल टीम के खिलाफ बनाए. इस विस्फोटक बल्लेबाज ने महज 59 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 126 रन जड़ दिए. उन्होंने इस दौरान 49 गेंदों में ही अपनी शतक पूरा कर लिया. रैना ने अपनी पारी में 7 गगनचुंबी छक्के और 13 चौके लगाए.

गुजरात सीरियल धमाकों के बाद नेपाल भाग गया था 'बिन लादेन', पुलिस ने बताया-IM को फिर खड़ा करने लौटा था भारत

गुजरात सीरियल धमाकों के बाद नेपाल भाग गया था 'बिन लादेन', पुलिस ने बताया-IM को फिर खड़ा करने लौटा था भारतनई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) के आतंकी अब्दुल सुभान क़ुरैशी को गिरफ़्तार किया है. दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल के उपायुक्‍त प्रमोदी कुशवाहा ने बताया कि गाजीपुर में एक मुठभेड़ के बाद मोस्ट वॉन्टेड आतंकी को गिरफ्तार किया है. उन्‍होंने बताया कि यह मोस्‍ट वांटेड आतंकवादी है और ये आईएम का संस्‍थापक सदस्‍य है. 


दिल्‍ली पुलिस के डीसीपी ने बताया कि अब्दुल सुभान क़ुरैशी साल 2008 में गुजरात में हुए सीरियल धमाकों का मास्टरमाइंड है और उसका बहुत बड़ा आपराधिक रिकॉर्ड है. उन्‍होंने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान बताया कि दिल्‍ली में हमले की कोई योजना नहीं थी और वह यहां पर एक शख्‍स से मिलने के लिए आया था. 

उन्‍होंने कहा कि वह गुजरात हमलों के बाद नेपाल चला गया था और उसके बाद फर्जी दस्‍तावेजों के आधार पर वहीं रह रहा था और वह भारत इसलिए आया था क्‍योंकि वह आईएम को दोबारा से भारत में खड़ा करना चाहता था. उन्‍होंने बताया कि अब्दुल सुभान क़ुरैशी आतंकियों को ट्रेनिंग देता था और वह दो साल साउदी अरब में भी रहा. 

Labels:

उच्च_विद्यालय_पौआखाली में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सरस्वती पूजा पूरे हर्ष उल्लास के साथ मनाया



Image may contain: 4 peopleउच्च_विद्यालय_पौआखाली में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सरस्वती पूजा पूरे हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर विद्यालय के अनेक छात्र - छात्रा और शिक्षकगण उपस्थित रहे ।

Labels: